Phulwari Sharif Terror Module: गिरफ्तार मरगुब दानिश को भारत विरोधी प्रचार के लिए कतर से मिली थी क्रिप्टोकरंसी

Bihar News: पटना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों से पता चला है कि गिरफ्तार मरगुब दानिश को खाड़ी के देश कतर स्थित संगठन ‘अल्फाल्ही’ से क्रिप्टोकरंसी के रूप में धन प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि दानिश पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ है. वो एक पाकिस्तानी नागरिक फैजान के नियमित संपर्क में भी था

Phulwari Sharif Terror Module: गिरफ्तार मरगुब दानिश को भारत विरोधी प्रचार के लिए कतर से मिली थी क्रिप्टोकरंसी
पटना. फुलवारी शरीफ आतंकवादी मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले की जांच में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पटना पुलिस (Patna Police) ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार मरगुब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को खाड़ी के देश कतर से क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) के रूप में धन प्राप्त होता था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों से पता चला है कि दानिश को कतर स्थित संगठन ‘अल्फाल्ही’ से क्रिप्टोकरंसी के रूप में धन प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि दानिश पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ है. वो एक पाकिस्तानी नागरिक फैजान के नियमित संपर्क में भी था. उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने पाया है कि ग्रुप (गजवा-ए-हिंद) पर राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक का अपमान करने वाले संदेश साझा किए जा रहे थे. दानिश इस व्हाटसएप ग्रुप का एडमिन था. साथ ही कई अन्य विदेशी समूहों के भी संपर्क में था. बता दें कि फुलवारी शरीफ निवासी मरगुब अहमद दानिश को देश विरोधी विचारों का प्रचार करने के लिए कथित तौर पर दो व्हाट्सएप ग्रुप ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘डायरेक्ट जिहाद’ चलाने के आरोप में पटना पुलिस ने बीते 15 जुलाई को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने मरगुब को 48 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया था. पुलिस की जांच में मरगुब दानिश के मोबाइल फोन में चैट, फेसबुक और यूट्यूब के लिंक मिले हैं जो भड़काऊ और उन्मादी हैं. इसके तार देश से बाहर पाकिस्तान, यमन और बांग्लादेश से जुड़े हैं. इसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Crypto currency, Cryptocurrency, Patna Police, PFIFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 16:40 IST