राजस्थान: कांग्रेस में अटका नियुक्तियों का काम जवाब देने लगा कार्यकर्ताओं का धैर्य जानें वजह
राजस्थान: कांग्रेस में अटका नियुक्तियों का काम जवाब देने लगा कार्यकर्ताओं का धैर्य जानें वजह
राजस्थान कांग्रेस की धीमी चाल: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में कामकाज की गति काफी धीमी चल रही है. इसके चलते लंबे समय से राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्तियों (Political and organizational appointments) का इंतजार कर रहे नेताओंं और कार्यकर्ताओं का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है. पार्टी में ब्लॉक स्तर और जिला स्तर की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. लेकिन अभी तक निर्वाचित होने वाले ब्लॉक और जिलाध्यक्षों की सूचियां जारी नहीं की गई हैं. जबकि कुछ जिलों में तो अभी तक निर्वाचन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है.
जयपुर. कांग्रेस संगठन (Congress organization) में नियुक्तियों की बाट जोह रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे अब कार्यकर्ताओं का धैर्य (Patience) जवाब देने लग गया है. कांग्रेस पार्टी कई तरह के झमेलों में उलझी है. इसके चलते पार्टी के सभी महत्वपूर्ण कार्य टलते जा रहे हैं. कभी आंदोलन तो कभी राज्यसभा चुनाव और कभी राष्ट्रपति चुनाव. इन सब वजहों के चलते कार्यों की डेड लाइन लगातार आगे बढ़ती जा रही है. जुलाई महीने में ही कई कार्य सम्पन्न होने थे जो फिलहाल पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. अब अगस्त से उम्मीद है कि पार्टी के अटके काम पूरे हो पाएंगे.
पार्टी में ब्लॉक स्तर और जिला स्तर की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. लेकिन अभी तक निर्वाचित होने वाले ब्लॉक और जिलाध्यक्षों की सूचियां जारी नहीं की गई हैं. कुछ जिलों में तो अभी तक निर्वाचन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है. वहीं उदयपुर घोषणा-पत्र के मुताबिक मंडलों के गठन का काम भी अभी तक आधा-अधूरा ही है. बूथ स्तर पर पार्टी जो बीएलए बनाने जा रही है उसकी भी प्रक्रिया शुरु होना अभी बाकी है. हालात ये हैं कि जिन 13 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है उनमें भी अभी तक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है.
नेता प्रतिपक्षों की नियुक्तियां भी अभी तक नहीं हुई
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा बार-बार यह कहते रहे हैं कि जल्दी ही ये सब कार्य सम्पन्न होंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं का इंतजार हर बार बढ़ता ही जा रहा है. अब धीरे-धीरे उनका धैर्य जवाब देने लग गया है. इन कार्यों के अलावा और भी ऐसे कार्य हैं जो बार-बार टल रहे हैं. प्रदेश के नगर निकायों में कांग्रेस को नेता प्रतिपक्षों की नियुक्ति करनी है लेकिन यह काम अभी तक अटका हुआ है.
राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का भी है इंतजार
वहीं राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का भी इंतजार किया जा रहा है. हालांकि यह काम संगठन की बजाय सरकार से जुड़ा हुआ है. लेकिन नियुक्ति की बाट जोह रहे नेता इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में पार्टी की बैठक में इन सब अटके कार्यों पर भी चर्चा की गई लेकिन फिलहाल ये काम पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. पार्टी की मंशा 15 अगस्त से पहले संगठन में 6 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां देने की थी. लेकिन फिलहाल उसकी संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Govind Singh Dotasara, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 16:27 IST