अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे भाजपा के तीन सांसद निभाएंगे ये भूमिकाएं

इस बार अयोध्या की रामलीला 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक शाम के 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग के अलावा मैदान में मौजूद दर्शकों के सामने इसका मंचन किया जाएगा. रोजाना 11000 दर्शक इसे देख सकें, आयोजक इसकी व्यवस्था कर रहे हैं.

अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे भाजपा के तीन सांसद निभाएंगे ये भूमिकाएं
अयोध्या की रामलीला में इस बार भाजपा के सांसदों को अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार किया गया है. इसमें आजमगढ़ के सांसद और निरहुआ के नाम से चर्चित भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता-गायक लक्ष्मण की भूमिका में, गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन केवट की भूमिका में और मनोज तिवारी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं, वह परशुराम की भूमिका निभाएंगे. दिल्ली रामलीला के वरिष्ठ अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन इससे पहले 2020 की अयोध्या की रामलीला में अंगद और भरत की भूमिका निभा चुके हैं. अगस्त 2020 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी तो उसके बाद से अयोध्या में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ. तब से हर साल सरयू नदी के किनारे मौजूद रामलीला मैदान में इसका आयोजन किया जाता है. यह जगह निर्माणाधीन राममंदिर से 2 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है. इससे पहले इसका यूट्यूब औऱ फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया जाता था या राज्य संचालित दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होता था. यहां तक कि 2020 में इसे 16 करोड़ और 2021 में करीब 22 करोड़ दर्शकों ने देखा था. 26 सितंबर से होगा आयोजन इस बार अयोध्या की रामलीला 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक शाम के 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग के अलावा मैदान में मौजूद दर्शकों के सामने इसका मंचन किया जाएगा. रोजाना 11000 दर्शक इसे देख सकें, आयोजक इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या की रामलीला के क्रिएटिव डायरेक्टर और मेरी मां फाउंडेशन के संस्थापक सुभाष मलिक का कहना है कि पिछले दो सालों से रामलीला का आयोजन हमारे लिए बहुत चुनौती भरा रहा क्योंकि कोई स्पांसरशिप नहीं थी. महामारी के चलते दर्शक भी नहीं थे और स्पांसर भी दूरी बनाए हुए थे. तीन करोड़ रुपये का बजट पहले रामलीला का बजट करीब 2 करोड़ रुपये सालाना था. मलिक का अनुमान है कि इस बार यह बजट 3 करोड़ तक जा सकता है. मलिक का कहना है कि पूरे आयोजन में लगने वाली धनराशि का 20 फीसद हम दोस्तों से जुटाते हैं और बाकी रकम मैं खुद व्यय करता हूं. अयोध्या की रामलीला जो देश की सबसे बड़ी रामलीलाओं में से एक है, आयोजक सुनिश्चित करने मे लगे हुए हैं कि इस बार इसका आयोजन और भव्य हो. इसके लिए 120 फीट का मंच, एलईडी और डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कथा के हिस्से के रूप में गुफाओं, महलों और फव्वारों के 3डी इफेक्ट को पैदा करेगा. और भी कई नामी गिरामी सितारे आएंगे नजर जहां मनोज तिवारी और निरहुआ 28 सितंबर को अयोध्या की रामलीला में एक साथ प्रस्तुति देंगे. वहीं, रवि किशन 29 सितंबर को अपनी भूमिका का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा रामलीला इस बार नामी गिरामी सितारों के साथ प्रस्तुत की जाएगी. जहां राम के रूप में राहुल भुचर, सीता के रूप में दीक्षा रैना और रावण के रूप में शाहबाज खान मौजूद होंगे. वहीं बिंदू दारा सिंह हमेशा की तरह हनुमान के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे. वहीं गिरिजा शंकर राम और लक्ष्मण के पिता राजा दशरथ की भूमिका निभाकर रामलीला की शुरुआत करेंगे. जबकि एफटीआईआई पुणे के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र चौहान सीता के पिता जनक की भूमिका में होंगे. इसी तरह जाने माने अभिनेता रजा मुराद विश्वामित्र और अभिनेता गुफी पेंटल नारद की भूमिका निभाएंगे जबकि भाग्यश्री सबरी की भूमिका में नजर आएंगी. रामलीला को लेकर उत्साहित मलिक का कहना है कि हम अयोध्या में राम मंदिर को आकार लेता देख रहे हैं. अयोध्या की रामलीला समीति के सदस्य जब अयोध्या में होते हैं तो रोज सुबह रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं. इससे हमें अपने काम के लिए ऊर्जा मिलती है. हमारा बस यही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रामलीला देखें. जानिए दिल्ली लव कुश रामलीला समिति की योजना अयोध्या की रामलीला के साथ ही देश के अन्य स्थलों पर भी इस बार रामलीला का आयोजन नए जोश के साथ हो रहा है, जिसमें दिल्ली अहम स्थान रखता है जहां हर साल 650 से अधिक रामलीलाओं का आयोजन होता है. हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करने वाली दिल्ली लव कुश रामलीला समिति इस बार एक भव्य आयोजन के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को एक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी करने की योजना बना रही है. दिल्ली लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार का कहना है कि हम जरूरतमंदों को चश्मे, व्हीलचेयर, बैसाखी और श्रवण यंत्र मुफ्त में वितरित करेंगे. वहीं स्वंयसेवक उन्हें अस्पताल ले जाने और लाने का काम भी करेंगे. कुमार दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं के संगठन श्री रामलीला महासंघ के प्रमुख भी हैं. केंद्रीय मंत्री भी होंगे रामलीला की स्टारकास्ट में लवकुश रामलीला में 180 फीट के मंच पर अयोध्या के राममंदिर का विशाल मॉडल स्थापित किया जा रहा है. कुमार का कहना है कि हमारे पास बॉलीवुड के फिल्मी सितारे, स्टंट कलाकार, डांस समूह, मेकअप और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं. रामलीला भगवान का काम है इसलिए धन की कोई दिक्कत नहीं है. महामारी के बाद फिर से रामलीला के भव्य तरीके से आयोजन को लेकर सभी उत्साहित हैं और सभी को काम की जरूरत भी है. इस बार लवकुश रामलीला में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं जैसे अश्विनी चौबे, फग्गन सिंह कुलस्ते और अर्जुन राम मेघवाल इसकी स्टार कास्ट में होंगे. वहीं पूर्वी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला आयोजकों में से एक श्री बालाजी रामलीला समिति के मनीष गुप्ता का कहना है कि 2020 और 2021 में महामारी के चलते केवल एक दिवसीय दशहरा महोत्सव और तीन दिनों में रामलीला को पूरा करना पड़ा था. लेकिन इस बार हमारे पास कलाकारों, मेले और समारोह को लेकर पूरी 10 दिवसीय योजना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya Ramleela, Manoj tiwary, Ravi KishanFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 17:59 IST