ATS का तफ्तीश में खुलासा- फुलवारी शरीफ में धर्म के नाम पर मुसलमानों को भड़काने की थी बड़ी साजिश

Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ में धार्मिक उन्माद का किस तरह खौफनाक खेल चल रहा है इसकी जानकारी एटीएस (ATS) को एक महीने पहले हो चुकी थी. आतंक के इस खेल में कौन लोग शामिल हैं इसका पता लगाने का जिम्मा पटना पुलिस को सौंपा गया था. मगर पटना पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच नहीं की और बड़ी लापरवाही बरती

ATS का तफ्तीश में खुलासा- फुलवारी शरीफ में धर्म के नाम पर मुसलमानों को भड़काने की थी बड़ी साजिश
पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) में दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी (Terrorists Arrested) मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एटीएस की तफ्तीश में यहां के मुसलमानों को धर्म के नाम पर उकसाने और भड़काने की बात सामने आई है. यहां रहने वाले मुसलमान असली मुसलमान कब बनेंगे इस बात का उनसे सबूत मांगा जा रहा था. उन्हें यह कह कर उकसाने की कोशिश हो रही थी कि नबी की शान पर सारी दुनिया के मुसलमान आवाज उठा रहे हैं, तुम आवाज कब उठाओगे. इन सब भड़काऊ बातों को लिखकर एक पम्पलेट छपवाया गया था जिसे व्हाट्एसप (WhatsApp) और दूसरे सोशल नेटवर्क के जरिए फुलवारी शरीफ में रहने वाले मुसलमानों के मोबाइल फोन पर भेजा जा रहा था. सूत्र बताते हैं कि यह सब कुछ मई माह से ही यहां चल रहा था. धर्म के नाम पर फुलवारी शरीफ के मुसलमानों को किस तरह से भड़काया जा रहा है, इसका खुलासा तब हुआ जब बीते 10 जून को थानेदार एकरार अहमद के सरकारी मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक पम्पलेट आया जिसमें लिखा हुआ था, ‘शर्म करो डूब मरो, शर्म करो डूब मरो गोश्त खाकर मुसलमान बनने वाले फुलवारी शरीफ के आवाम असली मुसलमान कब बनोगे. नबी की शान पर कब बोलोगे. सारी दुनिया के मुसलमान आवाज उठा रहे हैं तुम कब उठाओगे. क्या यूं ही मुर्दा बने रहोगे, याद रखना कल कयामत में अल्लाह ताला तुमसे सवाल कर बैठे तो क्या जवाब दोगे और क्या मुंह दिखाओगे. अपने रब को बाद नमाज-ए-जुमा 10.06.22 को जामा मस्जिद, नया टोला पहुंचे और इश्क-ए-रसूल का सबूत दें. संप्रादायिक दंगा कराने की थी कोशिश इस मामले में 11 जून को फुलवारी शरीफ के थानेदार एकरार अहमद के लिखित बयान पर IPC की धारा 153A, 295, 295A, 120B और 34 के तहत FIR नंबर 663/22 दर्ज हुई थी जिसमें साफ तौर पर थानेदार ने लिखा कि पम्पलेट वायरल कर दो समुदायों के बीच विद्वेष फैलाने, माहौल खराब करने और सांप्रदायिक दंगा कराने की तैयारी थी. दंगा करा कर जान-माल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. इसी उद्देश्य से ही पम्पलेट छपवा कर वायरल करवाया गया जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और गैर कानूनी है. आज तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी फुलवारी शरीफ में धार्मिक उन्माद का किस तरह खौफनाक खेल चल रहा है इसकी जानकारी एटीएस (ATS) को एक महीने पहले हो चुकी थी. आतंक के इस खेल में कौन लोग शामिल हैं इसका पता लगाने का जिम्मा पटना पुलिस को सौंपा गया था. मगर पटना पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच नहीं की और बड़ी लापरवाही बरती. थानेदार के बयान पर दर्ज केस कर जांच की जिम्मेवारी सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सौंपी गई थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. यह अज्ञात लोग कौन हैं जो शांत माहौल को खराब करने में लगे थे. यह कौन लोग हैं जो धर्म के नाम पर फुलवारी शरीफ के मुसलमानों को भड़काने में जुटे थे. शनिवार को थानेदार एकरार अहमद ने बताया कि इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Patna Police, Terrorists ArrestedFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 16:27 IST