पटना से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट का इंजन खराब2 घंटे तक फंसे यात्री

Patna To Delhi Vistara Flight: मिली जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की विमान UK 718 में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली जाने से पहले ही विमान को रोका गया. हालांकि उड़ान की पूरी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन अंतिम समय में जब पायलट को को यह पता चला कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी है और उड़ान संभव नहीं है तो विमान को मजबूरन रोकना पड़ा.

पटना से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट का इंजन खराब2 घंटे तक फंसे यात्री
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना एयरपोर्ट पर विस्तारा फ्लैट तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर सकी है. मिली जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की विमान UK 718 में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली जाने से पहले ही विमान को रोका गया. हालांकि उड़ान की पूरी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन अंतिम समय में जब पायलट को को यह पता चला कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी है और उड़ान संभव नहीं है तो विमान को मजबूरन रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे और यह विमान दिल्ली से पटना पहुंची थी. और वापसी में इसे दिल्ली के लिए जाना था. लेकिन, विमान को वापस नहीं भेजा गया. 10 बजकर 45 मिनट में इस विमान को दिल्ली के लोग उड़ान भरना था. लेकिन, यात्रियों को इसकी सूचना दी गई कि विमान में तकनीकी खराबी है और उड़ान संभव नहीं है. 2 घंटे तक विमान में ही बैठे रहे यात्री जानकारी के अनुसार काफी देर तक विमान में ही यात्रियों को रोक कर रखा गया. करीब 2 घंटे के बाद विमान से यात्रियों को उतारा गया और फिर मुख्य प्रवेश द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला गया. तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम मुंबई से पटना पहुंच चुकी है, जो कि विमान में आई खराबी को दूर करने का प्रयास करेगी. दूसरे विमान में की जा रही व्यवस्था समाचार लिखे जाने तक विमान की तकनीकी खराबी को ठीक नहीं किया गया था और विमान पटना एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ी है. हालांकि विमान में दिल्ली जाने वाले तमाम यात्रियों को भेजने के लिए दूसरी कंपनी के विमान में व्यवस्था की जा रही है. . Tags: Bihar News, Patna airport, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed