भ्रष्टाचार तो हर गली हर नली में है साहब! पटना में करोड़ों की बाउंड्री गिरी
Bihar Corruption News: बिहार में भ्रष्टाटाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और इस आधार पर हुए निर्माण कितने कमजोर हैं, इस बात का जीता जागता उदाहरण लोगों ने तब देखा जब उनकी आंखों के सामने करोड़ों रुपये की बनाई बाउंड्री वॉल गिर गई. पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में हुए निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की जा रही है.
