MCD ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अपने ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) के निर्देश के बाद एमसीडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer and Posting) के लिए नई गाइडलाइंस निर्धारित की है.

MCD ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अपने ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) में एक ही विभाग में 3 साल से ज्यादा समय से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर (Officers and Employees Transfer) होगा. एमसीडी में अब वर्षों तक एक ही विभाग में अधिकारी या कर्मचारी नहीं टिक पाएंगे. केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) के निर्देश के बाद एमसीडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer and Posting) के लिए नई गाइडलाइंस निर्धारित की है. इस गाइडलाइंस में एमसीडी के सभी 34 विभागों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें 14 विभाग को संवेदनशील और 20 विभाग को गैर संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. आपको बता दें कि अडिशनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर का पर्सनल सेल गैर संवेदनशील विभाग में शामिल किया गया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक संवेदनशील विभाग में ज्यादा से ज्यादा 3 साल और गैर संवेदनशील विभाग में अधिकतम 5 सालों के लिए पोस्टिंग होगी. इस गाइडलाइंस में एमसीडी के सभी 34 विभागों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. (दिल्ली एलजी- फाइल फोटो) एमसीडी में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नई गाइडलाइंस आपको बता दें कि एमसीडी को लेकर लगातार एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले दिनों ही एमसीडी में भ्रष्टाचार की सभी शिकायतें पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की नजर रखने की बात सामने आई थी. एमसीडी में कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश को भी इसी से जोड़ा जा रहा है. अब संवेदनशील श्रेणी वाले विभागों जैसे अकाउंट, फैक्ट्री और लाइसेसिंग, इंजीनियरिंग सहित 14 विभागों में तीन साल के लिए नियुक्ति होगी. इसी तरह कमिश्नर का पर्सनल सेल, अडिशननल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर सहित 20 गैर संवेदनशील क्षेणी वाले विभागों में अधिकतम पांच साल के लिए नियुक्ति होगी. भ्रष्टाचार के आरोप के बाद हो रहे हैं बदलाव अब एमसीडी की भ्रष्टाचार शिकायत सेल को मिलने वाली सभी शिकायतों को जल्दी से निपटारा भी किया जाएगा. इसके लिए एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए पूर्व पार्षदों से संपर्क में रहें और उनकी राय को भी अहमियत दें. अब जलभराव, रखरखाव और मरम्मत कार्यों जैसे गड्ढे भरना, क्षतिग्रस्त फुटपाथ को ठीक करना, स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों की कई शिकायतें पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही साफ-सफाई जैसे विषयों पर अगर शिकायतें आती हैं तो उसका समाधान भी तुरंत किया जाएगा. ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री ने बिहार में रफ्तार क्या पकड़ी, बीते 3 साल में ही खुल गए निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के इतने नए बैंक गौरतलब है कि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पिछले दिनों ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. एलजी के इस कदम के बाद ही निगमायुक्त ने सभी जोन को पत्र लिख कर इसे गंभीरता से लेने को कहा है. अब निगम में भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत आती है तो मंत्रालय खुद इस पर कार्रवाई करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi MCD, Delhi news today, LG, MCD, VigilanceFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 13:05 IST