BPSC-PT Paper Leak करने वाला इवनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार कई रहस्यों से उठा पर्दा
BPSC-PT Paper Leak करने वाला इवनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार कई रहस्यों से उठा पर्दा
BPSC-PT Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई को इस बात की जानकारी मिली कि गया के डेल्हा के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है. इसके बाद जांच टीम ने आरोपी प्राचार्य और केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शक्ति कुमार ने माना कि उसी ने बीपीएससी का पेपर सी सेट का प्रश्न पत्र अपने मोबाइल से स्कैन कर उसे आगे फॉरवर्ड किया था
पटना/गया. बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले (BPSC PT Paper Leak) में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. जांच के दौरान ईओयू (EOU) की टीम को इस बात की जानकारी मिली कि गया (Gaya) के डेल्हा के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है. इसके बाद जांच टीम ने आरोपी प्राचार्य और केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शक्ति कुमार ने माना कि उसी ने बीपीएससी का पेपर सी सेट का प्रश्न पत्र अपने मोबाइल से स्कैन कर उसे आगे फॉरवर्ड किया था.
ईओयू के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त शक्ति कुमार, केंद्र अधीक्षक, राम शरण सिंह इविनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया को गिरफ्तार किया गया है. शक्ति कुमार के द्वारा स्वीकार किया गया है कि उन्होंने Doc Scanner Mobile App के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘C Set’ स्कैन कर कपिल देव नाम के व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था और प्रश्न पत्र लीक किया था.
सबसे हैरानी की बात यह है कि शक्ति कुमार गया के डेल्हा के जिस राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और केंद्र अधीक्षक हैं उसकी वर्ष 2018 में ही संबद्धता (एफीलिएशन) रद्द कर दी गयी थी. लेकिन इसके बावजूद बीते चार साल से इस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर बनाए जा रहे थे. बीपीएससी ने किन परिस्थितियों में इस कॉलेज में सेंटर बनाया आर्थिक अपराध इकाई की टीम इस मामले की भी जांच कर रही है.
8 मई, 2022 को सोशल मीडिया पर लीक हुआ था प्रश्न पत्र
बता दें कि रविवार आठ मई, 2022 के दिन 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया था. इस मामले में सॉल्वर गैंग का सरगना और एनआईटी पास पिंटू यादव अभी तक आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त से बाहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, BPSC exam, Gaya news, Paper Leak, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 19:35 IST