आरसीपी पर नीतीश बोले- पार्टी का क्या हाल कर रखा था सबको पता है ललन सिंह देंगे अच्छे से जवाब
आरसीपी पर नीतीश बोले- पार्टी का क्या हाल कर रखा था सबको पता है ललन सिंह देंगे अच्छे से जवाब
नीतीश कुमार की खरी-खरी: आरसीपी सिंह के बयान पर आज नीतीश कुमार ने अपने मंजे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही अच्छे से जबाब देंगे. इन्होंने पार्टी का क्या हाल कर रखा था, सबको पता है.
पटना. जदयू और राजद के विलय की भविष्यवाणी करने वाले आरसीपी सिंह के बयान पर आज नीतीश कुमार ने अपने मंजे अंदाज में जवाब दिया. अपनी सदाबहार मुस्कुराहट के साथ उन्होंने कहा कि इन्होंने (आरसीपी सिंह) पार्टी का क्या हाल कर रखा था, सबको पता है. ललन सिंह इनको अच्छे से जवाब देंगे.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज पटना मेट्रो के भूमिगत स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए राजेंद्र नगर मोइनुलहक स्टेडियम पहुंचे थे. भूमिगत मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद जब वे मीडिया के सामने आए तो उनसे आरसीपी के जदयू का आरजेडी विलय वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी के बयान को लगभग नजरअंदाज करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही अच्छे से जबाब देंगे. इन्होंने पार्टी का क्या हाल कर रखा था, सबको पता है. सबसे खास बात रही कि जब नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के बयानों पर जवाब दे रहे थे तो तेजस्वी यादव नीतीश के साथ ही खड़े थे और दोनों मुस्कुराते रहे. नीतीश के कहे पर ललन सिंह ने दिया करारा जवाब
आरसीपी सिंह को जवाब देते हुए ललन सिंह ने उन्हें बीजेपी का एजेंट करार दिया. ललन सिंह ने कहा कि वे पहले से ही बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे, यह सबको पता था. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू का अस्तित्व समाप्त करने की बात करने वाले का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह पहले नीतीश कुमार के स्टाफ थे. नीतीश कुमार ने उन्हें बोलने के लायक बनाया और उन्हें पहचान दी. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी सिंह ने षड्यंत्र किया, तभी जेडीयू 43 सीट पर पहुंची. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को भू-माफिया करार देते हुए कहा कि वे ही सबसे बड़े भू माफिया हैं मुजफ्फरपुर में. उनके मंत्री अंचलाधिकारी का ट्रांसफर कर रहे थे, नीतीश कुमार ने रोक दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, RCP SinghFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 20:43 IST