वह दौर जब सीधे पाकिस्तान में हिट थे नीतीशइस्लामाबाद तक ‘बिहार मॉडल’ की गूंज

डेढ़ दशक पहले एक समय था जब भारतीय राजनीति में सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विकास मॉडल की भी चर्चा होती थी. जहां एक ओर गुजरात मॉडल के दम पर नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय कद बढ़ रहा था, वहीं दूसरी ओर बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन मॉडल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका था. इसी दौर में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भारतीय मुख्यमंत्री पाकिस्तान में विकास और शासन के प्रतीक के रूप में चर्चा में आया-और वह नेता थे नीतीश कुमार!

वह दौर जब सीधे पाकिस्तान में हिट थे नीतीशइस्लामाबाद तक ‘बिहार मॉडल’ की गूंज