घरों की छतों और अपार्टमेंट में कीजिये फल-फूल सब्जी की खेतीसरकार देगी सब्सिडी
घरों की छतों और अपार्टमेंट में कीजिये फल-फूल सब्जी की खेतीसरकार देगी सब्सिडी
Bihar News: बिहार सरकार ने शहरों में रहने वाले लोगों को खुशखबरी दी है. राजधानी पटना समेत कुछ चुनिंदा शहरों में अब घरों कि छतों और अपार्टमेंट में फल-फूल और सब्जी की खेती के लिए नीतीश सरकार आर्थिक मदद देगी. अगर आप भी प्लांट के शौकीन हैं तो सब्सिडी वाली योजना के बारे में जान लीजिये.
हाइलाइट्स घरों के छत पर और अपार्टमेंट में फल-फूल और सब्जी के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता. नीतीश सरकार आपके लिए करेगी इंतजाम, प्लांट के शौकीन हैं तो जान लीजिए ये योजना. पहले फेज में पटना सदर के साथ गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में चलाई जाएगी योजना.
पटना. शहरों में जगह की कमी के कारण आम लोगों में छतों पर फूल पौधे लगाने के साथ-साथ सब्जियों को उगाने में दिलचस्पी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. छत पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लोगों सब्सिडी देने की योजना बनाई है. इस योजना में वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेंट में फ्लैट हो और जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो लाभ उठा सकते हैं. यह सुविधा निजी और अपार्टमेंट में भी उठाई जा सकती है.
जानकारी के अनुसार, स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 वर्ग फीट खाली स्थान पर लाभ उठाया जा सकता है. अपार्टमेंट की स्थिति में अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसाईटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. योजना में प्रति इकाई 300 वर्ग फीट की इकाई लागत 48 हजार 574 एवं अनुदान 75 प्रतिशत यानी 36, 430.50 और शेष 12143.50 रुपये लाभार्थी को देने होंगे.
कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कृषि योजनाओं का पूरा लाभ राज्य के किसानों को मिले इसके लिए कृषि विभाग लगातार प्रयत्नशील हैं. उन्होंने राज्य स्कीम मद से छत पर बागवानी अंतर्गत गमलों एवं फार्मिंग बेड योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी की उपज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए सूबे के चार जिलों में कम कीमत में पौधों समेत गमलों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. योजना का लाभ राजधानी के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र के लोग फिलहाल ले सकते हैं.
बता दें कि इसी तरह की मिलती जुलती योजना बिहार वन एवं पर्यावरण विभाग भी चलाता रहा है. अब कृषि विभाग ने भी इसकी पहल की है. कृषि मंत्री ने मंगल पांडे ने समीक्षा बैठक में नलकूप योजना, बीज मसाले एवं सहजन योजना, राज्य योजना अंतर्गत सब्जी विकास योजना तथा प्याज भंडारण संरचना औऱ मखाना भंडार गृह निर्माण सहित कई योजनाओं की भी समीक्षा की.
Tags: Bihar latest news, Nitish GovernmentFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 07:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed