दिल्ली-NCR में हुआ करिश्मा 22 वें हफ्ते में जन्मी 525 ग्राम की बच्ची बचाई

द‍िल्‍ली एनसीआर में एक बच्‍चे के जन्‍म और उसके बचने के बाद बहुत सारे लोगों के लिए उम्‍मीद की क‍िरण पैदा हो गई है. यह घटना बताती है क‍ि अब 22 हफ्ते के प्रीमैच्‍योर बच्‍चों को भी बचाया जा सकता है. द‍िल्‍ली पटपड़गंज के क्‍लाउड नाइन अस्पताल में आईवीएफ की मदद से प्रेग्‍नेंट हुई एक महि‍ला ने 22 हफ्ते की प्रेग्‍नेंसी में ही बच्‍ची को जन्‍म दे द‍िया, हालांक‍ि 105 दिनों तक एनआईसीयू में रहने के बाद बच्‍ची को न केवल बचाया गया है बल्‍क‍ि वह एकदम स्‍वस्‍थ भी है.

दिल्ली-NCR में हुआ करिश्मा 22 वें हफ्ते में जन्मी 525 ग्राम की बच्ची बचाई