शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार का एक्शन प्लान जब्त होगी माफियाओं की संपत्ति
शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार का एक्शन प्लान जब्त होगी माफियाओं की संपत्ति
Bihar News: बिहार में अवैध शराब बनाने वाले और बेचने वाले पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार का उत्पाद विभाग बड़ा कदम उठाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत पड़ोसी देश नेपाल और सीमा से लगे राज्यों से संपर्क साधा जाएगा. साथ ही अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्ती की कवायद की जाएगी.
हाइलाइट्स बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद विभाग की बड़ी तैयारी. शराबबंदी की सफलता के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ नेपाल से होगी बातचीत.
पटना. नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कर रखी है, बावजूद इसके बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब पड़ोसी राज्यों से लेकर पड़ोसी देश नेपाल से बिहार पहुंच रही है. इसकी वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है और विरोधी दल बिहार में शराबबंदी को फेल बता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन, अब बिहार सरकार के उत्पाद विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने और भी कड़े कदम उठाने के संकेत दिये हैं. इसके तहत जिन राज्यों से शराब आती है उन राज्यों से संपर्क कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उन राज्यो के मुख्य सचिव से संपर्क साधकर आग्रह करें कि अवैध शराब बिहार भेजने वाले को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें.
दरअसल, उत्पाद विभाग का मानना है कि जिस जगह से अवैध शराब आने की आशंका रहती है, उन राज्यों के मुख्य सचिव से बहुत जल्द बिहार का उत्पाद विभाग संपर्क साधेगा. सिर्फ पड़ोसी राज्यों से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के अधिकारियों से भी संपर्क साधने की तैयारी है. रत्नेश सदा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की सीमा कई राज्यों से लगी हुई है, अगर उन राज्यों से उचित मदद मिलती है तब बिहार मेंअवैध शराब लाना आसान नहीं होगा. इसकी पहल उनकी तरफ से की जा रही है.
रत्नेश सदा बताते हैं कि नेपाल से भी हमारी सीमा लगी हुई है, जहां बड़े पैमाने पर शराब की खपत होती है. ऐसे में नेपाल से भी आग्रह किया जाएगा कि अपने बॉर्डर पर और कड़ाई करे, ताकि बिहार में अवैध शराब ना पहुच सके. रत्नेश सदा कहते हैं कि बिहार में किसी भी कीमत पर अवैध शराब न बनायी जा सकेगी और न ही बेची जा सकेगी. इसे लेकर बहुत जल्द CCA लगाने की तैयारी भी ऐसे लोगों पर की जा रही है. साथ ही उनकी संपति भी जब्त करने की तैयारी की जा रही है, ताकि उनमें भय व्याप्त हो. नए साल को देखते हुए अवैध शराब लाने की कोशिश हो सकती है, इसे लेकर बॉर्डर इलाकों में स्कैनर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
Tags: Bihar latest news, Liquor Ban, Nitish GovernmentFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed