पश्चिम का अभिजात वर्ग हिंदू-विरोधी बाबोन्स ने कहा- उनसे भारत का विकास देखा नहीं जा रहा
पश्चिम का अभिजात वर्ग हिंदू-विरोधी बाबोन्स ने कहा- उनसे भारत का विकास देखा नहीं जा रहा
Hate Crime: विदेशों में भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के शिक्षाविद् सल्वाटोर बाबोन्स ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वहां भारतीयों के हमलों के पीछे पाकिस्तान या चीन नहीं है, बल्कि वहां का अभिजात वर्ग है. विदेशी भारत का विकास पचा नहीं पा रहे. उन्होंने उग्रवादियों के साथ हाथ मिलाकर अपनी मानसिकता को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों अमेरिका, कनाडा और लंदन सहित कई देशों में भारतीयों पर हमले हुए हैं.
हाइलाइट्सविदेशों में बढ़ रहा हेट क्राइम, भारतीयों पर हो रहे हमलेऑस्ट्रेलिया के शिक्षाविद् बाबोन्स का हैरान करने वाला खुलासाहमलों के पीछे पाकिस्तान नहीं, बल्कि वहां का अभिजात वर्ग
नई दिल्ली. विदेशों में इन दिनों भारत और भारतीयों के खिलाफ कई तरह के हमले हुए. इन हमलों को लेकर अक्सर शक की सुई पाकिस्तान की ओर जाती है. लेकिन, भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के शिक्षाविद् सल्वाटोर बाबोन्स ने दूसरी ही बात कही है. उन्होंने ‘फर्स्टपोस्ट’ के लिए लिखे आर्टिकल में कहा है- लंदन, अमेरिका और कनाडा में भारतीयों पर हुए हमलों को लेकर भारतीय सोचते हैं कि इनके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. जबकि, इनके पीछे पश्चिमी देशों के अभिजात वर्ग का हाथ है. यह वर्ग अपनी हिंदू-विरोधी मानसिकता के लिए इस्लामिक आतंकियों का इस्तेमाल करते हैं.
बाबोन्स ने लिखा- कई भारतीय हमलों के पीछे पाकिस्तान या चीन जैसे असामाजिक संगठनों को देखते हैं. यह गलतफहमी है. पश्चिमी अभिजात वर्ग को भारत से नफरत करने के लिए इस्लामी उग्रवादियों द्वारा धोखा नहीं दिया जा रहा है. आधुनिक भारत की स्वतंत्रता की आधी सदी तक जिस हिंदू-विरोधी मानसिकता को दबा दिया गया था, वह अब बाहर आ रही है. जैसा लीसेस्टर, टोरंटो और न्यू जर्सी में हुआ. इन देशों में भारतीयों के खिलाफ हिंसा की जड़ें पश्चिम के अभिजात वर्ग और वैश्विक आतंकियों के असामाजिक संगठन में निहित हैं.
यहां से हुई हमलों की शुरुआत
गौरतलब है कि भारतीयों पर हमलों की शुरुआत इस साल 28 अगस्त से हुई. उस दिन एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला था. इस मुकाबले का परिणाम आने से पहले लीसेस्टर स्थित मुस्लिम रेस्टॉरेंट में भारतीय ध्वज का अपमान किया गया. उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो और खबरें फैलाई गईं कि पाकिस्तान ने लीसेस्टर में भारतीयों को आतंकित करने और तोड़फोड़ करने के लिए गैंग का सहारा लिया.
भारत ने दी थी चेतावनी
पिछले महीने, भारत ने ब्राम्पटन स्थित श्री भगवद् गीता पार्क को लेकर हेट क्राइम का आरोप लगाया था. भारत ने कनाडा में हो रही अलगाववादी और जातिवाद की घटनाओं पर चेतावनी भी जारी की थी. अमेरिका में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया. इसमें एक सिख समाज के व्यक्ति को ‘अगली हिंदू’ और ‘डर्टी हिंदू’ कहकर बुलाया जा रहा था.
महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया था खंडित
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह की दूसरी घटना में, न्यूयॉर्क में मंदिर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किया गया. हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया था कि 6 लोगों ने मिलकर हथौड़े गांधी की प्रतिमा को खंडित किया. इस दौरान वह लोग खालिस्तान के नारे भी लगा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Hate Crime, National NewsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 19:26 IST