RPSC की परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक RAS से बने IAS ऑफिसर अब हो गए सस्पेंड

IAS UPSC RAS Story: अक्सर आईएएस ऑफिसर के कारनामों के बारे में देखने या सुनने को मिल जाता है. ऐसी ही कारनामे RAS से IAS Officer बने एक शख्स की है, जिन्हें राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

RPSC की परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक RAS से बने IAS ऑफिसर अब हो गए सस्पेंड
UPSC IAS Story: आईएएस ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता है. लेकिन कई लोगों का आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता है और वह पीसीएस ऑफिसर बन जाते हैं. पीसीएस ऑफिसर कई सालों बाद प्रमोट होकर IAS ऑफिसर बन जाते हैं. ऐसे ही राजस्थान के एक RAS ऑफिसर हैं, जिन्हें प्रमोट करके IAS ऑफिसर बनाया गया था. उन्हें हाल ही में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया था. ऐसे ऑफिसर कोई भी बनना नहीं चाहेगा. इनका नाम प्रेमसुख बिश्नोई (Premsukh Bishnoi) है. प्रेमसुख 1992 में आरएएस की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. RAS से बने थे IAS ऑफिसर प्रेमसुख (Premsukh Bishnoi) को अभी हाल ही में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी प्रेमसुख बिश्नोई को निलंबित कर दिया था. बिश्नोई की गिरफ्तारी की तारीख (19 जनवरी) से निलंबन प्रभावी है. बिश्नोई जयपुर में मत्स्य विभाग के निदेशक के पद पर तैनात थे. उन्हें एसीबी ने मछली पकड़ने का लाइसेंस देने के एवज में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. उन्हें वर्ष 2021 में RAS ऑफिसर से IAS ऑफिसर बनाया गया था. RAS की परीक्षा में हासिल की थी 9वीं रैंक राजस्थान सरकार की कार्मिक विभाग की वेबसाइट के अनुसार प्रेमसुख बिश्नोई (Premsukh Bishnoi) राजस्थान के नागौर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. वह राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्ठान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की परीक्षा में 1992 में पास की थी. उन्होंने इस परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. प्रेमसुख ज्यादातर समय बीकानेर में ही पदस्थापित रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा में पहले ही प्रयास में हुए सफल प्रेमसुख बिश्नोई (Premsukh Bishnoi) राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर चंबल बीहड़ तक के इलाके में सेवाएं दे चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़कर आईएएस ऑफिसर बने हैं. प्रेमसुख किसान के घर पैदा हुए और गरीबी में अपना बचपन बिताया है. उन्होंने पहले ही प्रयास में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर लिए थे. Tags: IAS Officer, Rpsc, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed