ब्रिटिश रॉयल नेवी के लिए खुशखबरी F-35B आया हैंगर से बाहर जल्द होगी घर वापसी

UK F-35B TO DEPART SOON: F-35 के भारत में गुजारे गए दिन पर केरल टूरिज्म सोशल मीडिया पर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है. केरल टूरिज्म ने मजाकिया अंदाज में F-35B के ना जाने की अलग ही वजह बता कर सोशल मीडिया में खूब चर्चा में आया था. केरल टूरिज्म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर 2 जुलाई को एक पोस्ट अपलोड किया था. यह एक F-35B की AI फोटो थी. उस तस्वीर में लिखा गया UK F-35B “Kerala is such an amazing place, I don’t want to leave. Definitely recommend” यानी कि यूके F-35B यह कह रहा है कि “केरल एक अद्भुत जगह है, मैं यहां से जाना नहीं चाहता. निश्चित रूप से रिकॉमेंड करता हूं”. पोस्ट पर जो कमेंट लिखा है उसमें लिखा गया है Kerala, the destination you’ll never want to leave. Thank you, The Fauxy. अब तक उस पोस्ट को 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ब्रिटिश रॉयल नेवी के लिए खुशखबरी F-35B आया हैंगर से बाहर जल्द होगी घर वापसी