थप्पड़बाज नरेश मीणा का खून से तिलक ड्रामेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं!
Rajasthan Politics : थप्पड़कांड में आठ महीने जेल में रहकर आए नरेश मीणा ने बाहर आते ही अपनी सियासी शतरंज को बिछाना शुरू कर दिया है. बारां में उन्होंने भगत सिंह के फोटो पर खून से तिलक कर खूब सियासी ड्रामेबाजी की. राजनीति के जानकार इसे उनकी भविष्य की राजनीति की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं.
