उपेन्द्र कुशवाह ने पवन सिंह को दिया टेंशन! राजनाथ सिंह और लवली आनंद भी पहुंचे

Karakat Lok Sabha Chunav 2024: पवन सिंह की चुनावी सभाओं और रोड शो में उमड़ती भीड़ उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बढ़ा रही है. खासतौर पर पवन सिंह के स्वजातीय राजपूत वोटरों का रुझान उनकी तरफ कहा जा रहा है. ऐसे में एनडीए ने जहां राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की चुनावी सभाएं कुशवाहा के पक्ष में करवाई हैं, वहीं अब बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी, जो स्वयं राजपूत जाती से हैं उन्हें कैम्पेन के लिए उतार दिया है. सवाल यह है कि राजपूत वोटरों की सेंधमारी क्या रोक पाने में लवली आनंद कामयाब हो पाएंगी?

उपेन्द्र कुशवाह ने पवन सिंह को दिया टेंशन! राजनाथ सिंह और लवली आनंद भी पहुंचे
रोहतास/पटना. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की काराकाट लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जा रही है. वैसे तो काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस के राजाराम सिंह के बी कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी. लेकिन, सबसे बड़ा गेम कर गए हैं भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह जो निर्दलीय मैदान में डटे हुए हैं. पवन सिंह की चुनावी सभाओं और रोड शो में उमड़ती भीड़ उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बढ़ा रही है. खासतौर पर पवन सिंह के स्वजातीय राजपूत वोटरों का रुझान उनकी तरफ कहा जा रहा है. ऐसे में एनडीए ने जहां राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की चुनावी सभाएं कुशवाहा के पक्ष में करवाई हैं, वहीं अब बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी, जो स्वयं राजपूत जाती से हैं उन्हें कैम्पेन के लिए उतार दिया है. सवाल यह है कि राजपूत वोटरों की सेंधमारी क्या रोक पाने में लवली आनंद कामयाब हो पाएंगी? काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह के मैदान में उतरने से राजनीतिक हलचल काफ़ी तेज हो गई है. इस हलचल से सबसे ज्यादा किसी की परेशानी बढ़ी हुई है तो वो है एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा जो एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले राजपूत वोटर के टूटने से चुनावी चक्रव्यूह में फंसे दिख रहे हैं. लेकिन, उपेन्द्र कुशवाह की इस परेशानी को दूर करने और राजपूत वोटर को पवन सिंह से दूर कर एनडीए के पाले में करने के लिए एनडीए के कई दिग्गज नेता कारा काट में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.  पवन सिंह से राजपूत वोटर को दूर करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मैदान में उतर गए और काराकाट में चुनावी सभा कर मतदाताओ के साथ साथ ख़ासकर राजपूत वोटर से इशारों में बड़ी अपील करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा को जिताने की अपील कर दी है. अब ऐसे में राजपूत नेताओं के काराकाट में जुटने पवन सिंह परेशानी बढ़ सकती है. उपेंद्र कुशवाहा के लिए राजनाथ सिंह भी पहुंचे राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा एक मज़बूत और जमीनी नेता है इन्हें जीता कर दिल्ली भेजना हैं. राजनाथ सिंह ने सभा में आए लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग उपेन्द्र कुशवाहा को वोट दीजिएगा न, इन्हें जिताइएगा ना. अगर आप लोग उपेन्द्र कुशवाहा को वोट दीजिएगा तो हम फिर आयेंगे आपको धन्यवाद देने. यही नहीं हम उपेन्द्र कुशवाहा जी से आग्रह भी करेंगे कि हमें फिर ले चलिए और आपके सामने पहुंचने पर ना सिर्फ आपको धन्यवाद दूंगा बल्कि शीश भी झुंकाऊंगा. Lok Sabha Chunav 2024: पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार आया भोजपुरी सुपरस्टार, भीड़ तोड़ने लगी, लोग फॉर्च्यूनर पर चढ़े, फिर जो हुआ… लवली आनंद ने वोटरों को दिया पुराने संबंध का हवाला वहीं राजनाथ सिंह ही नहीं बल्कि बिहार के दिग्गज राजपूत नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी काराकाट पहुंच कर उपेंद्र कुशवाहा के लिए मतदाताओं से वोट मांग रही है. लवली आनंद लगातार राजपूत वोटरों से आग्रह कर रही हैं कि उपेन्द्र कुशवाह को चुनाव जीता कर राजपूतों की आन बचाइए. बता दें, लवली आनंद खुद शिवहर से चुनाव लड़ रही हैं और वहां चुनाव खत्म होने के बाद लगातार काराकाट में राजपूत वोटर के बीच जाकर अपनी पुराने संबंध का हवाला भी दे रही हैं और ये बताना भी नहीं भूल रही है कि काराकाट की जनता खासकर राजपूत वोटरों से उनका कितना लगाव रहा है. खाससकर आनंद मोहन के पुराने संबंधों का भी हवाला दे रही हैं. इन राजपूत नेताओं ने काराकाट में किया कैंप वहीं इन 2 राजपूत नेताओं के अलावा उपेंद्र कुशवाहा के लिए काराकाट में बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, MLC संजय सिंह, जय कुमार सिंह, सुशील सिंह, राधा मोहन सिंह, मीना सिंह सहित कई राजपूत नेता लगातार कैंप कर चुनाव प्रचार में लगे हुए है और राजपूत वोटर को एनडीए के पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. काराकाट में राजपूत वोटर निर्णायक माने जाते हैं जिस पर पवन सिंह के मैदान में उतरने से बिखरने का ख़तरा बढ़ गया है जिसे रोकने के लिए ये पूरी क़वायद की जा रही है. Tags: Bihar News, Pawan singh, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed