बॉबी कांड बिहार सियासत की वो काली परत जिसमें दब गए कई काले राज! पूरी कहानी

प्रशांत किशोर ने 1999 का शिल्पी जैन- गौतम सिंह कांड का मुद्दा उठाया और इससे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नाम जोड़ा तो एक बार फिर चार दशक पहले के बॉबी हत्याकांड जेहन में उभर आया. तब पटना में घटी रहस्यमयी घटना में बॉबी नाम की युवती की मौत हो गई थी. आधिकारिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया गया, लेकिन परिवार और दोस्तों ने इस पर सवाल उठाए. जब बॉबी की लाश का पोस्टमॉर्टम हुआ तो पता चला कि उसके पेट में मेलाथियॉन कीटनाशक का जहर था. इसके पीछे कुछ रसूखदार लोगों का हाथ था होने की बात सामने आई थी. मामला सत्ता से जुड़ा होने का बताया गया था और रसूखदारों ने इस मामले को दबा दिया था. बॉबी सेक्स स्कैंडल और उनकी हत्या का सच चालीस साल बाद भी सामने नहीं आ पाया है. दरअसल, बॉबी की रहस्यमयी मौत की घटना को बिहार की राजनीति के काले अध्याय के तौर पर याद किया जाता है. आइये जानते हैं पूरी कहानी क्या थी.

बॉबी कांड बिहार सियासत की वो काली परत जिसमें दब गए कई काले राज! पूरी कहानी