Rahul-Kharge Video: राहुल-सोनिया खुद सोफे पर कांग्रेस चीफ खरगे को कुर्सी पर बिठाया
Rahul-Kharge Video: राहुल-सोनिया खुद सोफे पर कांग्रेस चीफ खरगे को कुर्सी पर बिठाया
राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा ने दावा किया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया है. अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस चीफ खरगे साइड में एक कुर्सी पर बैठे दिखते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अगर खरगे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी, तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं. भाजपा के अपमान वाले आरोप पर अब तक कांग्रेस का रिएक्शन नहीं आया है. आप भी देखिए यह वीडियो.