IAS पूजा खेडकर की मां भी मुश्किल में घिरीं किसानों पर धौंस-पट्टी पड़ा भारी
IAS Trainee Puja Khedkar: इस वक्त विवादों से घिरी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मां का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. किसानों पर पिस्तौल लहराने का पुराना वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद आईएएस प्रशिक्षु पूजा की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पूजा खेडकर की मां ने लहराई पिस्तौल
रिपोर्ट के अनुसार किसान द्वारा विरोध करने पर मनोरमा अपने अंगरक्षकों के साथ मौके पर पहुंची और कथित तौर पर उसे धमकाया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जब किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो शिकायत दर्ज नहीं की गई. गुरुवार (11 जुलाई) को पूजा की मां द्वारा मीडिया को धमकाने का वीडियो सामने आया. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि jharkhabar.com द्वारा नहीं की गई है. किसानों के साथ मनोरमा की तीखी बहस का वीडियो शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पूरा परिवार ‘बेईमान और अवैध आचरण’ में लिप्त है.
पूजा खेडकर की होगी जांच
गुरुवार को पूजा खेडकर का सहायक कलेक्टर के रूप में पुणे जिले से विदर्भ इलाके के वाशिम में तबादला कर दिया गया. पूजा पर IAS चयनित होने के लिए शारीरिक विकलांगता श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटे के तहत लाभों का कथित रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. केंद्र ने महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी की ‘उम्मीदवारी की पुष्टि करने के लिए’ एक एकल सदस्यीय समिति भी गठित की है. एक बयान में कहा गया कि पूजा की उम्मीदवारी और अन्य विवरणों पर दावों की पुष्टि करने के लिए एक अतिरिक्त सचिव-रैंक के अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी.
Tags: Maharashtra News, Maharashtra news today, Maharashtra Police, Pune news