CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट खत्म होने वाला है इंतजार नोट करें वेबसाइट
CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट खत्म होने वाला है इंतजार नोट करें वेबसाइट
CBSE Board Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के साथ ही देशभर के 38 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (CBSE Board Result 2024 Date). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. इस साल करीब 38 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े अपडेट्स results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है. इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी, बिहार समेत कई बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य में तेजी दिखाते हुए 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 भी जारी कर दिए. दरअसल, अधिकतर स्कूलों में मतदान बूथ बनाए जाते हैं. साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी भी मतदान कार्य में लगाई जाती है. इसलिए इलेक्शन शुरू होने से पहले ही उन्हें फ्री कर दिया गया. जानिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
सीबीएसई एक सेंट्रल बोर्ड है. इससे संबद्ध स्कूल भारत के साथ ही कई विदेशों में भी हैं. इन दिनों करीब 38 लाख स्टूडेंट्स, उनके शिक्षक और अभिभावक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 मई के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा. ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 10-15 मई, 2024 के बीच घोषित कर दिया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कहां चेक कर पाएंगे?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होते ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर (Digilocker), परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) और उमंग (UMANG) एप्लिकेशन पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह रिजल्ट के साथ ही प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर लें.
किसी भी विद्यार्थी को नहीं मिलेगी डिविजन
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. हर विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए इंटर्नल असेसमेंट के सभी विषयों में भी पास होना जरूरी है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, न ही डिविजन और पर्सेंटज की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
KVS पहली लिस्ट में आ गया बच्चे का नाम? अब आगे क्या करें? समझें यहां
कभी नहीं होगी नौकरी जाने की टेंशन, तुरंत करें AI से जुड़े खास कोर्स
.
Tags: Cbse board, CBSE board results, Cbse newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed