लड़की ने किया वीडियो कॉल स्क्रीन देख हैरान हो गया नाबालिग जाल में फंसा

Bihar News: पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग छात्र से सेक्सटॉर्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है. यह नाबालिग छात्र पटना के नेहरू नगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. नाबालिग को एक वीडियो कॉल आया था जिसमें एक लड़की उससे अश्लील बातें करते-करते निर्वस्त्र हो गई थी. वहीं लड़की ने लड़के को भी कपड़े उतारने को कहा था. नाबालिग ने उसके कहने पर तो ऐसा कर दिया लेकिन लड़की ने उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया.

लड़की ने किया वीडियो कॉल स्क्रीन देख हैरान हो गया नाबालिग जाल में फंसा
पटना. बिहार की राजधानी पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग छात्र से सेक्सटॉर्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है. यह नाबालिग छात्र पटना के नेहरू नगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. नाबालिग को एक वीडियो कॉल आया था जिसमें एक लड़की उससे अश्लील बातें करते-करते निर्वस्त्र हो गई थी. वहीं लड़की ने लड़के को भी कपड़े उतारने को कहा था. नाबालिग ने उसके कहने पर तो ऐसा कर दिया लेकिन लड़की ने उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया. कुछ देर बाद लड़की ने वही वीडियो भेज कर नाबालिक से रुपए की डिमांड कर दी. करीब पिछले 6 महीने से यह लड़की नाबालिग से पैसे लूटती रही. जानकारी के अनुसार पटना के ही पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक लॉज में रहकर या नाबालिग पढ़ाई कर रहा था. नाबालिग की माने तो यह घटना नवंबर 2023 की है. इसके बाद लड़की हमेशा उसे वीडियो को दिखाकर वायरल करने की धमकी देती रही. नाबालिग डरकर कभी अपने पॉकेट मनी से कभी अपना स्मार्टफोन बेचकर कभी लैपटॉप बेचकर तो कभी जूता बेचकर उसे पैसा चुकता रहा. बाद में उसे अपना ट्यूशन  फी भी देना पड़ गया. लेकिन, युवती से उसका पीछा नहीं छूटा. हिम्मत मिली तो पुलिस को दी जानकारी इस बीच मीडिया में सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए लगातार आ रही खबरों को देखकर नाबालिग की हिम्मत जग गई और वह पुलिस के पास पहुंच गया. नाबालिग ने आरोपीय युवती के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. परेशान नाबालिग ने ऑनलाइन आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. साइबर थाने में नाबालिग ने कॉल आने से लेकर अब तक हुई सारी घटना की जानकारी दी है. नाबालिग ने लड़की का फोन नंबर उसकी डिटेल के अलावा आपत्तिजनक वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. साइबर थाना में केस दर्ज नाबालिग ने बताया है कि अब तक 33 ट्रांजैक्शन में करीब डेढ़ लाख रुपये लड़की के कहने पर उसने भेजा है. नाबालिग ने इस मामले में फोन आने वाले तीनों नंबरों को पुलिस से शेयर किया है. साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साइबर थाने केकी पुलिस अधिकारियों की माने तो इस पूरे मामले में आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Tags: Bihar News, Cyber Crime, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed