INDvPAK T20 World Cup: कोहली ने जब पाकिस्तान को अकेले नेस्तानाबूद किया VIDEO
India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला आज रात 8 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले क्रिकेटप्रेमियों को विराट कोहली की वह पारी जरूर याद आ रही होगी, जिसने पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर दिया था. देखें VIDEO...
इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली का वे दो छक्के थे, जो उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंद पर लगाए थे. भारत को एक समय 8 गेंद पर 28 रन चाहिए थे और हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन कोहली ने हारिस रऊफ की पांचवीं गेंद पर स्ट्रेट सिक्स लगाकर सबको चौंका दिया था. कमर की ऊंचाई पर विकेट के सामने लगाया गया यह शॉट जितनी बार भी देखा जाए, रोमांच पैदा कर देता है.
जब भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, तब हार्दिक पंड्या आउट हो गए. मोहम्मद नवाज ने पंड्या को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम के हाथों कैच करवाया. लेकिन इससे विराट के खेल पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने इसी ओवर में नवाज की गेंद पर ना सिर्फ छक्का लगाया, बल्कि जीत भी दिला दी. विराट कोहली 53 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. यह वो पारी थी, जिसे भारतीय क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल किया जाता है.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी20 मैच में 488 रन बनाए हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कामयाब भारतीय बैटर हैं. पाकिस्तान का एक भी बैटर भारत के खिलाफ 200 रन भी नहीं बना सका है.
Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli