कैसा रहा जेईई एडवांस्ड 2024 का कटऑफ जानें पिछले साल से कितना रहा अधिक

JEE Advanced 2024 Cutoff : जेइईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. 10 जून से आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश की दौड़ शुरू हो रही है. इस साल जेईई एडवांस्ड कटऑफ पिछले साल से अधिक है. आइए जानते हैं जेईई एडवांस्ड 2024 की कैटेगरी वाइज कटऑफ.

कैसा रहा जेईई एडवांस्ड 2024 का कटऑफ जानें पिछले साल से कितना रहा अधिक
JEE Advanced 2024 Cutoff : आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट 9 जून को वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया. इस बार की प्रवेश परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लोहारी ने 360 में 355 अंक हासिल करके ऑल इंडिया टॉप किया है. जबकि आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 332 अंक लाकर लड़कियों की कैटेगरी में टॉप किया है. द्विजा धर्मेशकुमार पटेल की ऑल इंडिया 7वीं रैंक है. इस साल की जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर में कुल 1 लाख 80 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 48 हजार 248 उम्मीदवार पास हुए हैं. इसमें 7 हजार 964 लड़कियां हैं. इस साल सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम जेईई एडवांस्ड कटऑफ 93.2 है. यह साल 2023 में 90.7 और 2022 में 88.4 था. इसी तरह जनरल इडब्लूएस का कटऑफ पिछले साल 75.6 था. जो इस साल बढ़कर 81.3 हो गया है. साल 2022 में कटऑफ 63.1 था. JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 कटऑफ (क्वॉलिफाइंग मार्क्स) रैंक लिस्ट प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक न्यूनतम एग्रीगेट मार्क्स कॉमन रैंक लिस्ट (CRL)10109ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट998ओबीसी-EWS रैंक लिस्ट998एससी रैंक लिस्ट554एसटी रैंक लिस्ट554कॉमन-पीडब्लूडी रैंक लिस्ट554ओबीसी-एनसीएल-पीडब्लूडी रैंक लिस्ट554जनरल-इडब्लूएस-पीडब्लूडी रैंक लिस्ट554एससी-पीडब्लूडी रैंक लिस्ट554एसटी-पीडब्लूडी रैंक लिस्ट554 जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब IIT और NIT में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से शुरू होगा. जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 26 जुलाई तक चलेगी. काउंसलिंग पांच राउंड में होगी. जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://josaa.nic.in/ पर जाकर करना है. जोसा काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी किया जा चुका है. Tags: Education news, IIT Madras, JEE Advance, Jee main resultFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed