बिहार में सावधान हो जाएं माफिया! 10 जून तक सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला
बिहार में सावधान हो जाएं माफिया! 10 जून तक सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला
Bihar News: एनडीए सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज 18 से बातचीत में अगली रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि 10 तारीख तक सरकार कुछ बड़ा निर्णय लेगी. माफियाओं पर प्रहार होगा. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में एनडीए को स्पष्ट जनादेश सुशासन स्थापित करने के लिए ही मिला था.
पटना. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बिहार में कुछ बड़ा होगा. सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है. एनडीए सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज 18 से बातचीत में अगली रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि 10 जून तक सरकार कुछ बड़ा निर्णय लेगी. माफियाओं पर प्रहार होगा. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में एनडीए को स्पष्ट जनादेश सुशासन स्थापित करने के लिए ही मिला था. सुशासन राज स्थापित करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से सक्रिय हैं. हमलोग चुनाव से निवृत हो चुके हैं. अब सिर्फ जनता के हित में काम होगा .विकास की गति को आगे बढ़ाया जाएगा.
अपराधियों-माफिया पर कार्रवाई किए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर इनके खिलाफ अभियान चलाना सरकार का मिशन है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में भी कहा है कि जो गड़बड़ किया है, जो भ्रष्टाचार और अपराध को पोषित किया है, वैसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे. बिहार के अंदर कानून का राज स्थापित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी निगाह रखे हुए हैं. वित्तीय मामले में गड़बड़ी रखने वालों पर वित्त मंत्री जो उपमुख्यमंत्री हैं, भ्रष्टाचार के मामलों पर पूरी निगाह रखे हुए हैं. जितने बालू माफिया या माफिया गिरी करने वाले लोग हैं, उनपर हमारी निगाहें हैं. 10 तारीख तक हम लोग बड़ा निर्णय लेंगे.
CM नीतीश ने की PM मोदी से मुलाकात, क्या बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा? लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले समझें इस मीटिंग के मायने
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में बैठकर माफियागिरी और माफियाओं को संरक्षित कर रहे थे. राजद की मानसिकता ही अपराध और भ्रष्टाचार को पोषित करना रहा है. ऐसी मानसिकता के कारण अराजकता उत्पन्न होती है. इससे जनता परेशान होती है. लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है. ऐसी मानसिकता पर अंकुश लगाना हम सब की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि कानून का राज स्थापित होगा. खनन विभाग के अंदर हम कई कदम उठा रहे हैं.
बालू माफियाओं की परेशानी बढ़ेगी, जो बढ़िया से काम करेगा उसे अच्छा लगेगा. लेकिन, जो अवैध ढंग से काम कर रहे हैं उन्हें परेशानी होगी. अब हम ऐसी पारदर्शी व्यवस्था बनायेंगे कि गड़बड़ करने का जगह ही नहीं रह पाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को लेकर जो अंदर एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, वो अपनी जगह है. मेरा अनुमान है कि हम लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. हमारा लक्ष्य लोस की 40 सीटें हैं. 39 तो हमारा है ही 40 वें में भी हम संघर्ष कर रहे हैं.
Tags: Bihar BJP, Bihar politics, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed