PM मोदी का टच पॉलिटिक्स बिहार के लिए मास्टरस्ट्रोक क्या सध गया बिहार मिशन
Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार मिशन के दौरान भाषण में राजद और कांग्रेस पर हमला किया, संस्कृति, इंफ्रास्ट्रक्चर, किसान सम्मान निधि, डेयरी सेक्टर, मत्स्य पालन आदि का जिक्र कर बेहतर कल का वादा किया.राजनीति के जानकार भागलपुर की रैली को बिहार चुनाव के लिहाज से बेहद अहम और गेमचेंजर मानते हैं.
