विश्लेषण : आप ने गुजरात में किससे छीनी 05 सीटें जीतीं किसके काटे वोट

गुजरात में जब शुरुआती रुझान आने शुरू हुए तो आम आदमी पार्टी 08-09 सीटों पर आगे थी बाद में उसने 05 सीटें जीत भी लीं. लेकिन ये सीटें कौन सी थीं और पिछले चुनावों में किसके पास थीं. इन सीटों पर असल में उसके बढ़त की वजह किस पार्टी के वोट काटने से हुई. इन पांचों सीटों के बारे में विश्लेषण

विश्लेषण : आप ने गुजरात में किससे छीनी 05 सीटें जीतीं किसके काटे वोट
हाइलाइट्सआप ने जो 05 सीटें जीतीं उसमें 04 साउथ गुजरात और 01 मध्य गुजरात की हैंअगर आप और कांग्रेस के वोट परसेंट को मिला तो करीब इतने ही वोट पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिले थेआम आदमी पार्टी ने 05 में दो सीटें बीजेपी और दो कांग्रेस की जीतीं लेकिन इसमें भी दिलचस्प एंगल रहा आम आदमी पार्टी ने जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो यही कहा गया कि आप इन दोनों राज्यों में वोट कटवा पार्टी बनेगी. अनुमान लगाया गया कि जिस पार्टी को आप के मैदान में उतरने से सबसे बड़ा नुकसान होगा वो कांग्रेस होगी. आप इससे पहले कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है. कई में उसने असर पैदा किया और कई में बिल्कुल नहीं लेकिन गुजरात में उसने 05 सीटें जीतकर दिखाया कि उसे कम नहीं आंका जाए. ये जानना दिलचस्प होगा कि उसने जो पांच सीटें जीती हैं, वो पहले किस पार्टी के पास थीं. किसे उसने सबसे ज्यादा डेंट किया. आम आदमी पार्टी को गुजरात में करीब 12.91 फीसदी वोट मिले. पिछले चुनाव में बीजेपी का वोट पर्सेंटज 49.1 था तो कांग्रेस का 41.7. इस बार सबकुछ बदल गया. आप के गुजरात जाने के बावजूद बीजेपी का वोट पर्सेंट अगर रिकार्डतोड़ तरीके से बढ़ते हुए 52.52 फीसदी के आसपास पहुंच गया तो कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ. वो 27,27 फीसदी पर सिमट गई. गुजरात में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 08-09 सीटों पर आगे थी. इन सभी मेंं मुकाबला काफी नजदीकी रहा और फिर बाद में उसने 05 सीटों पर जीत हासिल की. वैसे जिन सीटों पर उसने जीत पाई है, वो केवल कांग्रेस की नहीं है बल्कि बीजेपी और बीटीपी की भी है. बीटीपी मतलब भारतीय ट्राइबल पार्टी. ये पार्टी वर्ष 2017 के चुनावों में गठित हुई थी. तब उसने दो सीटें भी जीती थीं लेकिन इस बार उसका खाता शून्य रहा. ये 05 सीटें कौन सी हैं आम आदमी पार्टी ने जो पांच सीटें जीती हैं. उनमें जमजोधपुर, बोतड, विसावादर, गरियाधर और देदियापाड़ा शामिल हैं. इसमें 04 सीटें करीब करीब दक्षिण गुजरात की हैं. एक अन्य मध्य गुजरात की. गुजरात की 35 सीटें ऐसी रहीं, जहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. 39 सीटें ऐसी रहीं जहां कांग्रेस हारी और AAP को जीत के अंतर से अधिक वोट मिले. (File Photo) जमजोधपुर सीट कांग्रेस से छीनी जमजोधपुर सीट से आम आदमी पार्टी के अहीर हेमंतभाई हरदासभाई जीते हैं. उन्हें 71397 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के चमनभाई सपारिया को हराया, जिन्हें 60994 वोट मिले. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर थी. उसके उम्मीदवार कलारिया चिरागभाई रमेशभाई को 13514 वोटों से संतोष करना पड़ा. वर्ष 2017 में जब गुजरात विधानसभा के चुनाव हुए थे तब ये सीट कांग्रेस के पास थी. इस बार तीसरे नंबर पर रहने वाले चिरागभाई ने 64212 वोट पाए थे.मतलब इस सीट पर बीजेपी की स्थिति पिछले चुनाव वाली ही थी लेकिन कांग्रेस के बंपर वोट आप ने काटे. विसावादर सीट भी कांग्रेस से पाई विसावादर विधानसभा सीट भी आम आदमी को मिली. यहां उसके उम्मीदवार भूपेंद्रभाई गंडुभाई भायानी 66210 वोट लेकर जीते. दूसरे नंबर पर बीजेपी के हर्षदकुमार माधवजीभाई रिबाडिया को 59147 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार करसनभाई नरनभाी वडोडोरिया को केवल 16963 वोट. इस सीट पर पिछले चुनावों में कांग्रेस का कब्जा था. तब हर्षदकुमार माधवजीभाई रिबाडिया को 81882 वोट मिले थे. यहां भी बीजेपी को पिछले चुनाव के आसपास ही वोट मिले, सबसे ज्यादा वोटों का नुकसान कांग्रेस को हुआ जो पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई. आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात का चुनाव इसलिए खास रहा क्योंकि यहां वह अपनी जमीन तो बनाने में सफल हो ही गई है. (PTI) बोतड सीट पिछली बार बीजेपी के पास थी तीसरी आप के पास जाने वाली बोतड की है. यहां आप प्रत्याशी उमेशभाई नरनभाई मकवाना को 80581 वोट मिले. यहां उसकी बीजेपी उम्मीदवार घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी से कड़ी टक्कर हुई. जिन्हें 77802 वोट मिले. यानि हार जीत का अंतर 3200 वोटों के आसपास ही था. कांग्रेस यहां नंबर तीन पर थी, जिसके उम्मीदवार को 19058 वोट मिले. इस सीट पर आप ने बीजेपी को बेदखल किया. जिससे सौरभ पटेल पिछली बार 79623 वोट लेकर जीते थे. यहां आप ने बीजेपी के वोटों पर सेंध लगाई लेकिन कम, हालांकि ज्यादा नुकसान कांग्रेस का ही हुआ, गरियाधर में बीजेपी ने पिछली बार से ज्यादा वोट पाए लेकिन गरियाधर भी ऐसी विधानसभा सीट थी जो पिछली बार बीजेपी के पास थी लेकिन इस बार आप के पास चली गई. यहां आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वाघानी 60944 वोट लेकर जीते. इस बार बीजेपी कैंडीडेट नकरानी केशुभाई हिरजीभाई को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले. उनके खाते में 56125 वोट आए. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही. यहां भी समझने वाली बात ये है कि आप ने अगर कांग्रेस के वोटबैंक को जमकर नुकसान पहुंचाया तो अन्य दलों को भी. जैसे बीटीपी को. कांग्रेस उम्मीदवार इस बार केवल 15099 वोट पा सका. देदियापाड़ा में बीटीपी से सीट छीनी जो पांचवी सीट आप के पास आई, उसकी कहानी और दिलचस्प है. यहां आप प्रत्यासी चैतरभाई दामजीभाई वासना को एक लाख से ज्यादा वोट मिले. कुल वोट 103433. यहां पर पिछली बार भारतीय ट्राइबल पार्टी के महेशभाई छोटूभाई जीते थे लेकिन तब उनको 83026 वोट मिले थे, उन्होंने उस कांग्रेस उम्मीदवार अमरसिंह रामसिंह वासना को पराजित किया था, जिसको 50105 वोट मिले. इस बार आप ने दोनों के वोटों पर थोक के भाव में भांजी मारी. क्योंकि बीटीपी इस पहली तीन में भी यहां नहीं थी तो कांग्रेस तीसरे स्थान पर ऐसा पिछड़ी कि केवल 12587 वोट पा सकी. मजे कि बात ये कि इस बार बीजेपी यहां दूसरे स्थान पर थी और उसने 63151 वोट पाए. क्या बताती हैं ये पांच सीटें ये पांच सीटें बताती हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी को जो पांच सीटें मिलीं उसमें दो कांग्रेस और दो बीजेपी के पास थीं और एक बीटीपी के पास लेकिन अगर आप उसे पाए हुए और कांग्रेस के गंवाए हुए वोट देखेंगे तो साफ जाहिर हो जाएगा कि बीजेपी को वोटों को नुकसान कहीं नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस को बुरी तरह गिराने में आप ही चैंपियन बन गई. बीजेपी भले गुजरात में 1995 से लगातार चुनाव जीत रही हो लेकिन कांग्रेस का वोट शेयर 40 फ़ीसदी के आसपास रहता था. इस बार कहानी बदल गई. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मतों को जोड़ दें तो लगभग उतना होता है, जितना 2017 में अकेले कांग्रेस को मिला था. इस लिहाज से कम से कम गुजरात में तो आप के लिए पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि उसने कांग्रेस का बुरी तरह नुकसान किया लेकिन बीजेपी पर खरोंच तक नहीं डाल सकी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aam aadmi party, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Chunav Result 2022, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 16:39 IST