रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. माना जाता है कि प्राचीन काल से ही यहां के कण-कण में देवी-देवताओं का वास रहा है. यही वजह है कि राज्य के सभी 13 जिलों में अनेकों पौराणिक मंदिर हैं, जहां की मान्यताएं बेहद अनूठी हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मुखानी चौराहे पर भगवान शिव (Shiv Temple Haldwani) का करीब 150 साल पुराना मंदिर शहरवासियों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां सच्चे मन मे मांगी गई हर मन्नत जरूर पूरी होती है.
शिव मंदिर पीपल के पेड़ के नीचे स्थित है. भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर पर लोगों की गहरी आस्था और अटूट विश्वास है. यह मंदिर दशकों पुराना है. मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन से भक्त जो भी मुराद मांगते हैं, उनकी कामना जरूर पूरी होती है. इसलिए रोज यहां पर पूजा अर्चना करने काफी संख्या में लोग आया करते हैं. शिव मंदिर में शनिदेव, माता दुर्गा, बजरंग बली और राधाकृष्ण की भी मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं.
शिव मंदिर के पुजारी हरीश जोशी ने बताया कि मंदिर में हर दिन पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु आते हैं. स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से भी भक्त यहां पूजन के लिए पहुंचते हैं. शिवलिंग पर जलाभिषेक से भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है. भगवान शंकर अपने किसी भी भक्त को यहां से खाली हाथ नहीं भेजते हैं. पूजन के दौरान आप भगवान के समक्ष अपनी कामना रखो और निश्चित ही वह पूरी होती है.
शिव मंदिर में पूजा के लिए आए श्रद्धालु डॉक्टर दीपक सिंह ने कहा कि मैं लगातार शिव मंदिर आ रहा हूं और भगवान शंकर से जो भी मैंने प्रार्थना मांगी, उन्होंने हमेशा मेरी प्रार्थना पूरी की है. इसी वजह से मैं लगातार भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर में ही पूजा-अर्चना करने के लिए आता हूं.
बता दें कि शिव मंदिर के द्वार सुबह 5 बजे खुल जाते हैं और सायं 8 बजे आरती के बाद द्वार बंद कर दिए जाते हैं. शनिवार को शनिदेव की पूजा के लिए काफी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. हल्द्वानी शहर के कालाढूंगी चौराहे से महज एक किलोमीटर की दूरी पर शिव मंदिर स्थित है. आप निजी वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haldwani news, Lord ShivaFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 16:32 IST