स्‍वाति मालीवाल बोलीं ये भारत है ईरान नहीं जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री बैन पर इमाम को नोटिस

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने आगे कहा कि इस तालिबानी हरकत के लिए दिल्‍ली महिला आयोग ने दिल्‍ली के शाही इमाम को नोटिस जारी किया है. आयोग इस बैन को हर हालत में हटवा के रहेगा.

स्‍वाति मालीवाल बोलीं ये भारत है ईरान नहीं जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री बैन पर इमाम को नोटिस
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली महिला आयोग ने दिल्‍ली की जामा मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश रोकने के मामले में जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी किया है. दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है और सीधे सीधे एक गैर संवैधानिक हरकत है. स्‍वाति ने नोटिस जारी करने के साथ ही कहा, ‘आज दिल्‍ली की जामा मस्जिद में शाही इमाम ने एक बोर्ड लगा दिया है कि अब से महिलाओं की एंट्री जामा मस्जिद के अंदर पूरी तरह से बैन है. इन्‍हें क्‍या लगता है कि ये देश भारत नहीं है ये ईरान है. यहां ये महिलाओं के खिलाफ खुले में भेदभाव करेंगे और कोई कुछ नहीं करेगा. जितना हक एक पुरुष का इबादत करने का है, उतना ही महिलाओं का भी है. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का किसी को हक नहीं है.’ स्‍वाति ने आगे कहा कि इस तालिबानी हरकत के लिए दिल्‍ली महिला आयोग ने दिल्‍ली के शाही इमाम को नोटिस जारी किया है. आयोग इस बैन को हर हालत में हटवा के रहेगा. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दलित मुसलमानों के आरक्षण की मांग पर बीजेपी OBC मोर्चा प्रमुख ने बताया फॉर्मूला 'लड़कियां अपने प्रेमियों के साथ आती हैं...अनुचित हरकतें करती हैं', बैन पर जामा मस्जिद के PRO का बयान नई शराब नीति केस: विजय नायर और अभिषेक की जमानत पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोपों पर आज बहस नहीं, 12 दिसंबर के लिए सुनवाई टली दिल्ली AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक! जांच करने पहुंची केंद्रीय एजेंसियां इनफर्टीलिटी का दर्द झेला, फिर मदद के लिए बनाया स्‍टार्टअप, उद्यमी बनी,अब अंतरराष्‍ट्रीय मंच मिलेगा मौका Shraddha Murder Case: आफताब का हुआ Polygraphy Test, जानें श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें मुख्‍यमंत्री योगी तीन दिन में आज दूसरी बार आ रहे हैं गाजियबाद, ये है वजह आरआरटीएस स्‍टेशन तक चलेंगी फीडर बसें, ये है योजना श्रद्धा हत्याकांड पर अमित शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें 'कातिल' को लेकर क्या कहा श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज, उसे FSL लेकर पहुंची पुलिस राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 14:30 IST