बिहार में जो 6 कैंडिडेट जीते वो भी कहीं पाला न बदल लें! कांग्रेस को डर क्यों
Bihar Congress MLAs News: कांग्रेस बिहार में मिली करारी हार के बाद अपने 6 जीते हुए विधायकों के टूटने की आशंका से घिरी है. ज्यादातर विधायक नए या टर्नकोट होने के कारण सबसे कमजोर कड़ी माने जा रहे हैं. पार्टी अंदरूनी कलह, टिकट वितरण की गलतियों और महागठबंधन की खराब कोऑर्डिनेशन से भी टूट रही है.