PK फिर जारी करेंगे चौधरी के खिलाफ तीसरी किश्त न्यूटन का यह नियम कर गया काम

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर और अशोक चौधरी के बीच जंग छिड़ी हुई है. अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद यह जंग और तेज हो गई है. चौधरी ने पीके पर 100 करोड़ का नोटिस भेज दिया तो पीके ने भी अब चौधरी पर तीसरी किश्त जारी करने की बात की है.

PK फिर जारी करेंगे चौधरी के खिलाफ तीसरी किश्त न्यूटन का यह नियम कर गया काम