PHOTOS: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का 90% काम पूरा मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देखें तस्‍वीरें

Ayodhya Dham Railway Station: राम नगरी में भगवान श्री राम के मंदिर के तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, ताकि राम भक्‍त आसानी से अयोध्‍या पहुंच सकें. वहीं, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है.(रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव)

PHOTOS: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का 90% काम पूरा मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देखें तस्‍वीरें
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित सातवें इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia-Ukraine War) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘रूस-यूक्रेन विवाद बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए. यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से ही हमने कूटनीति और बातचीत का रास्ता अपनाने की जरूरत पर जोर दिया है. हम इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए सभी शांतिपूर्ण प्रयासों का समर्थन करते हैं.’ ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘आज की वैश्विक दुनिया में विश्व के किसी एक हिस्से की घटनाएं पूरे विश्व पर प्रभाव पैदा करती हैं. यूक्रेन संघर्ष और कोविड महामारी से ग्लोबल सप्लाई चेन पर बड़ा असर पड़ा है. खाद्यान्न, ईंधन और उर्वरक की कमी विकासशील देशों के लिए बड़ी चिंता का विषय है.’ व्लादिवोस्तोक भारत के दूतावास की स्थापना के 30 साल पीएम मोदी ने इस फोरम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि व्लादि-वोस्तोक में आयोजित किए जा रहे सातवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में आपसे वर्चुअल रूप से जुड़ने का मौका मिला. इसी महीने व्लादिवोस्तोक में भारत के दूतावास की स्थापना के 30 साल पूरे हो रहे हैं. यहां पर दूतावास खोलने वाला पहला देश भारत ही था.’ India is keen to strengthen its partnership with Russia on Arctic subjects. There is immense scope for cooperation in the field of energy. Along with energy, India has also made significant investments in the Russian Far East in the fields of pharma & diamonds: PM Narendra Modi pic.twitter.com/NKUGfyRNl4 — ANI (@ANI) September 7, 2022 इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘2019 में मुझे इस फोरम में रू-ब-रू हिस्सा लेने का मौका मिला था. उस समय हमने भारत की Act Far-East नीति की घोषणा की थी. परिणामस्वरूप, रशियन फार ईस्ट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भारत का सहयोग बढ़ा है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत आर्कटिक विषयों पर रूस के साथ अपनी भागीदारी को मजबूत करने के लिए इच्छुक है. ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. ऊर्जा के साथ-साथ, भारत ने फार्मा और हीरों के क्षेत्रों में भी रशियन फार ईस्ट में महत्वपूर्ण निवेश किए हैं.’ 6 महीने से जारी है यूक्रेन जंग रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. ​​​​​​यूक्रेन के प्रॉसीक्यूटर जनरल ऑफिस (PGO) ने बताया कि रूस के अटैक के बाद अब तक यूक्रेन में 382 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 741 घायल हुए हैं. रूस के हमले से तबाह यूक्रेन की आधी से ज्यादा आबादी दूसरे देशों में पनाह ले चुकी है. कुछ लोग अब भी देश छोड़ने को तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि जैसे भी हैं, यहीं ठीक हैं. कुछ दिन में हालात सुधर जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनेस्टक में 388, खार्किव में 204, कीव में 116 मायकोलाइव में 71, लुहांस्क में 61, खेरसॉन में 55 और जापोरिजिया में 46 बच्चों की मौत हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India russia, Narendra modi, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 15:57 IST