पटना से 1300 KM दूर हरियाणा के सूरजकुंड में क्या मंथन कर रहे बिहार BJP नेता
पटना से 1300 KM दूर हरियाणा के सूरजकुंड में क्या मंथन कर रहे बिहार BJP नेता
Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं और दूसरी ओर बिहार बीजेपी के बड़े नेता हरियाणा के सूरजकुंड में मंथन कर रहे हैं. बिहार एनडीए के नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों पर बीजेपी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है और सीएम नीतीश की लीडरशिप में चुनाव में जाने की घोषणा कर दी है. लेकिन, सवाल यह है कि आखिर किस पटना से करीब 1300 किलोमीटर दूर बिहार बीजेपी के नेता क्यों जमा हुए हैं?
हाइलाइट्स बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हरियाणा के सूरजकुंड में. बीजेपी के बी एल संतोष, विनोद तावड़े जैसे बड़े नेता शामिल. दीपक प्रकाश, सम्राट चौधरी समेत कई नेता कर रहे शिरकत.
सूरजकुंड/पटना. बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हरियाणा के सूरजकुंड में शुरू हो गई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी. दरअसल बीजेपी की पूरी कोशिश है कि एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बिहार में बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए. इसी कड़ी में मकर संक्रांति बाद बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हर जिला में होगा. जिसमें एनडीए के घटक दल के सभी कार्यकर्ता और सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. दरअसल, बीजेपी की कोशिश है कि केंद्र और राज्य में चलने वाली सभी योजनाओं को कैसे जमीन तक पहुंचाया जाए और उसका संदेश भी बिहार में जनता तक दिया जाए कि डबल इंजन की सरकार में बेहतर काम हो रहा है. दो दिन के महा मंथन में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बता दें कि बैठक में जाने से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने न्यूज 18 से बात करते हुए 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 1996 से नीतीश कुमार पर भरोसा है, 2020 में नीतीश कुमार नेता थे और आगे भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होगा. क्या नीतीश कुमार ही चुनाव जीतने के बाद फिर 2025 में सीएम बनेंगे? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा, 2020 में भी यही हुआ था नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, आगे भी वही रहेंगे.
वहीं, आज फरीदाबाद के सूरजकुंड में होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा, यह संगठन पर्व का समय है. किसी भी प्रदेश में जाएं, वहां भी बैठक होती है. भाजपा के काम करने की शैली है ये पार्टी के संगठन का पर्व है पार्टी के कार्यकर्ता के सम्मान की बात होती है. संगठन में किस जगह पर कौन बैठेगा कैसे चलना है और इस तरह की बैठक में हर चीजों पर चिंता की जाती है.
बता दें कि बैठक में बड़े नेताओं में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश भी शामिल हैं. सूरजकुंड की बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संजय जायसवाल, मंगल पांडे, तारकिशोर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य शिरकत कर रहे हैं.
इसके अलावा बिहार बीजेपी के सभी चार महामंत्री शामिल होंगे. बीएल संतोष को लेकर कुल 32 नेता इस बैठक में मौजूद है. आज रात सूरजकुंड में ही रात्रि विश्राम होगा. कल भी यहीं बैठक होगी जो कल दोपहर तक चलेगी. सूत्रों के मुताबिक, बिहार में रणनीति को लेकर सभी मौजूद सदस्य अपना सुझाव देंगे. उसके बाद उन सुझावों में विचार विमर्श कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा और चुनावी साल में इंप्लीमेंट किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले कल रात गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें आज और कल 2 दिन तक चलने वाले सूरजकुंड में बैठक को लेकर चर्चा हुई और उसका एजेंडा तय हुआ.
Tags: Bihar BJP, Bihar politicsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed