टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
NIRF Ranking 2024: केंद्र सरकार ने इस साल की NIRF रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें विभिन्न यूनिवर्सिटीज को अलग-अलग कैटेगरी में कई पैमानों पर परखा गया है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 में भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट भी जारी की गई है. इसे nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (NIRF Ranking 2024). शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF के तहत ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ रिलीज कर दी है. इसमें मेडिकल, मैनेजमेंट, साइंस के साथ ही देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट भी शामिल है (Top Engineering Colleges India). भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में कई आईआईटी शामिल हैं. कमाल की बात है कि आईआईटी मद्रास 2019 (IIT Madras Ranking) से लगातार पहली रैंक पर है.
हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेते हैं. इसके लिए जेईई परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है (JEE Exam). जेईई परीक्षा स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट्स को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है. इंजीनियरिंग कोर्स खत्म करके बीटेक की डिग्री मिलती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करने का फैसला आसान नहीं होता है. अगर आप भी किसी दुविधा में हैं तो एडमिशन से पहले टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की रैंकिंग चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट
Top 10 Engineering College in India: देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान
NIRF रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है. इसका मतलब है कि आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग रिकॉर्ड आदि बेस्ट है. जानिए देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान कौन से हैं-
1- आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
2- आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
3- आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
4- आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
5- आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
6- आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)
7- आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
8- आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
9- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)
10- आईआईटी बीएचयू (IIT (Banaras Hindu University)
NIRF रैंकिंग का आधार क्या है?
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 कई पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इसमें टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूजिविटी और परसेप्शन शामिल हैं. सभी संस्थानों को इन स्टैंडर्ड्स के आधार पर रैंक दी गई है. आईआईटी मद्रास लगातार कई सालों से इसमें टॉप पर है.
Tags: IIT BHU, IIT Bombay, IIT Guwahati, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT MadrasFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed