CBSE Date Sheet 2025:12वीं की परीक्षाएं कब से किस तारीख को होगा कौन सा पेपर
CBSE Date Sheet 2025:12वीं की परीक्षाएं कब से किस तारीख को होगा कौन सा पेपर
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट आ गई है इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेंगी. आइए जानते हैं किस तारीख को होगा कौन सा पेपर?
CBSE Date Sheet 2025, CBSE Class 12th Exam Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. हाईस्कूल की तरह इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी एक ही शिफ्ट में होंगी, जिसकी टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखी गई है. इसी समय में पेपर होंगे. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. आइए जानते हैं कि किस विषय की परीक्षा कब होगी.
गणित और अंग्रेजी की परीक्षा कब होगी?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से होगी. पहले दिन फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी. सबसे आखिरी पेपर मनोविज्ञान का होगा। इसी के साथ 4 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा समाप्त हो जाएगी. 15 फरवरी के बाद 12वीं का अगला पेपर 21 फरवरी को भौतिक विज्ञान यानी फिजिक्स का होगा. इसके अगले दिन 22 फरवरी को बिजनेस स्टडीज का पेपर होगा. 24 फरवरी को भूगोल की परीक्षा होगी. 27 फरवरी को केमिस्ट्री यानी रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी. 8 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी. 11 मार्च को 12वीं के अंग्रेजी का पेपर होगा. इसी तरह 19 मार्च को इकोनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी.
जीवविज्ञान और राजनीति विज्ञान का पेपर कब होगा?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के राजनीति विज्ञान का पेपर इकोनॉमिक्स के बाद होगा. इस विषय की परीक्षा 22 मार्च को होगी. बायोलॉजी से पढ़ाई करने वालों के लिए 25 मार्च का पेपर अहम है. इस दिन जीवविज्ञान का पेपर होगा. 26 मार्च को अकाउंटेंसी की परीक्षा होगी. इसके बाद 1 अप्रैल को हिस्ट्री यानी इतिहास विषय की परीक्षा होगी. सबसे आखिरी में 4 अप्रैल को मनोविज्ञान का पेपर होगा और इस तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होगी.
CBSE Date sheet 2025: 10वीं के हिन्दी, इंग्लिश, साइंस का पेपर कब? यहां देख लें हर सब्जेक्ट की डेट
12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल
15 फरवरी, 2025: फिजिकल एजुकेशन
21 फरवरी, 2025: भौतिक विज्ञान
22 फरवरी, 2025: बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी, 2025: भूगोल
27 फरवरी, 2025: रसायन विज्ञान
8 मार्च, 2025: गणित – मानक/अनुप्रयुक्त गणित
11 मार्च, 2025: अंग्रेजी ऐच्छिक/अंग्रेजी कोर
19 मार्च, 2025: अर्थशास्त्र
22 मार्च, 2025: राजनीति विज्ञान
25 मार्च, 2025: जीवविज्ञान
26 मार्च, 2025: अकाउंटेंसी
1 अप्रैल, 2025: इतिहास
4 अप्रैल, 2025: मनोविज्ञान
दिल्ली के बाद यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कितने जिलों के स्कूल बंद?
Tags: CBSE 12th, CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed