बिहार: हर गांव से वैभव सूर्यवंशी तलाशेगी BCA 7 दिसंबर से रुरल लीग का आयोजन
बिहार: हर गांव से वैभव सूर्यवंशी तलाशेगी BCA 7 दिसंबर से रुरल लीग का आयोजन
BCA Bihar Rural Cricket League Vaibhav Suryavanshi News: बिहार में अब क्रिकेट सिर्फ शहरों की सीमा में नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचेगा. पहली बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) इतनी बड़ी रुरल क्रिकेट लीग शुरू कर रहा है, जहां 38 जिलों से चुने गए 12,800 खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. लक्ष्य साफ है- बिहार के हर गांव से ऐसे युवा निकलें जो वैभव सूर्यवंशी जैसी पहचान क्रिकेट की दुनिया में बना सकें.