कचरे के ढेर में दबा था 500 साल पुराना राज खुदाई करने पर हुआ चमत्कार
कचरे के ढेर में दबा था 500 साल पुराना राज खुदाई करने पर हुआ चमत्कार
Patna News: कचरे के ढेर में दबी प्राचीन शिव मंदिर मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. लोग भगवान भोले शंकर का जयकारा लगाकर मंदिर में पूजा-अर्चना करने में जुट गए और भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे.
हाइलाइट्स पटना में मठ की जमीन पर कचरे के ढेर के पास से प्राचीन शिव मंदिर मिला है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. हालांकि पुरातत्व विभाग की जांच में ही मंदिर का काल खंड स्पष्ट हो सकेगा.
पटना. वैसे तो पटना सिटी में कई ऐसे ऐतिहासिक धरोहरें और मंदिर हैं, जिनका विशेष पौराणिक महत्व है. लेकिन, ताजा मामला पटना सिटी में मिले एक शिव मंदिर से जुड़ा हुआ है. दरअसल पटनासिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर डॉ नारायण बाबू की गली मोहल्ला स्थित मठ की जमीन पर कचरे के ढेर से प्राचीन शिव मंदिर मिला है. यहां मंदिर मिलने की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं का भारी हुजूम मौके पर पहुंच गया. कचरे के ढेर में दबी प्राचीन शिव मंदिर मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.
लोग भगवान भोले शंकर का जयकारा लगाकर मंदिर में पूजा अर्चना करने में जुट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. हालांकि पुरातत्व विभाग की जांच में ही मंदिर का काल खंड स्पष्ट हो सकेगा. जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह प्राचीन मंदिर निकला है वह मठ की जमीन बताई जाती है. बताया जा रहा है कि इस जगह पर कचरे का ढेर हटाकर खुदाई की गयी तो यहां प्राचीन शिव मंदिर मिला है.
क्या है जमीन से जुड़ा मामला?
बताया जाता है कि 60-70 वर्ष पूर्व इस मठ के महंत लक्ष्मण गिरि हुआ करते थे और उन्हीं के नाम पर इस इलाके का नाम मठ लक्ष्मणपुर रखा गया था. बताया जाता है कि महंत लक्ष्मण गिरि के निधन के बाद इस जमीन की देखरेख पटना उच्च न्यायालय के पूर्व अधिवक्ता स्वर्गीय श्याम बिहारी सिन्हा और उनके परिजनों की देखरेख में था. बताया यह भी जाता है कि मठ की जमीन का विवाद धार्मिक न्यास परिषद में लंबित है, और मोहल्लेवासी लंबे समय से स्वर्गीय श्याम बिहारी सिन्हा के परिजनों से यह केस भी लड़ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने की यह मांग
मोहल्लेवासियों की माने तो मठ की जमीन का बाउंड्री गिरा होने पर मोहल्ले वासियों की निगाह मंदिर के पिलर पर पड़ी और मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर जब कचरे की ढेर की सफाई की तो कचरा के ढेर में दबा प्राचीन शिव मंदिर निकलकर सामने आया. मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मंदिर को सार्वजनिक मंदिर घोषित किए जाने की मांग दोहराते हुए इस मंदिर का भव्य निर्माण किए जाने की भी मांग की है.
Tags: Bihar news today, Hindu Temple, Patna CityFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed