हाईवे पर फर्राटा भर रहा था ट्रक पुलिस ने रोका तो गाड़ी भगाने लगा ड्राइवर फिर

तीन राज्य, सात लुटेरों और एटीएम की लूट वाली गैंग का भंडाफोड़ हुआ. हरियाणा के लूटेरो, केरल से एटीएम उड़ाया और तामिलनाडु से पकड़े गए. ‘द इटैलियन जॉब’ फिल्म की तरह, क्रेटा और लूट का माल एक कंटेनर ट्रक में गायब कर दिए थे. लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सके. घंटों भर चली चोर-पुलिस की रेस में वे पकड़े गए.

हाईवे पर फर्राटा भर रहा था ट्रक पुलिस ने रोका तो गाड़ी भगाने लगा ड्राइवर फिर
नमक्कल/त्रिशूर: केरल-तामिलनाडु-केरल बॉर्डर पर पुलिस और डकैतों के बीच फिल्मी स्टाइल का चोर-पुलिस रेस देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि मानों 2003 की हॉलीवुड फिल्म ‘द इटैलियन जॉब’ चल रही हो. दरअसल, पुलिस ने चेज में 68 लाख के एटीएम लूट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि केरल के त्रिशुर में रात के तकरीबन 2 बजे हरियाणा के गैंग ने 3 एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दिया और वे तामिलनाडु के रास्ते फरार होने के फिराक में थे. हालांकि, पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक लुटेरे को मार गिराया और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीन राज्य, सात लुटेरों और एटीएम की लूट वाली गैंग का भंडाफोड़ से पहले चोर पुलिस का चला खेल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. पहले चोरी के गैंग और एटीएम कैसे उड़ाया उसके बारे में जानते हैं. बिलकुल ही फिल्मी स्टाइल में ATM के सीसीटीवी कैमरों को ब्लाइंड किया, रोड पर बाहर ‘एटीएम मरम्मत के अधीन’ का स्टिकर चिपका दिया और गैस कटर से ATM को काटकर सारा कैश निकाल लिया. दो घंटे तक प्रोसेस चलता रहा सुबह के 5 बजे तक किसी को भनक तक नहीं लगी. 255 किलोमीटर दूर शुरू हुआ खेला त्रिशूर से लगभग 255 किलोमीटर दूर भोर में पुलिस और लूटेरों के बीच नमक्कल एक्शन दिखा. सुबह करीब 6 बजे, नमक्कल जिला एसपी एस राजेश कन्नन को केरल पुलिस से एक अलर्ट मिला. बताया गया कि एक सफेद क्रेटा कार में सात लोग तीन एटीएम लूटे कर फरार हैं. लेकिन कार तो सड़क पर थी ही नहीं. ‘द इटैलियन जॉब’ फिल्म की तरह, क्रेटा और लूट का माल एक कंटेनर ट्रक में गायब कर दिए थे. पुलिस की पकड़ से भागने की फिराक में थे चोर ट्रक ने सुबह करीब 5.30 बजे केरल-तमिलनाडु सीमा पर वालयार चेकपॉइंट को पार किया और नमक्कल में प्रवेश करने से पहले कोयंबटूर और इरोड से गुजरा. जब चेकपॉइंट पर सुबह 9.45 बजे पर पुलिस ने कुमारपालयम और पल्लीपलायम के पास ट्रक को रोकने की कोशिश की. तभी ड्राइवर ने गाड़ी को शहर की तंग सड़कों पर मोड़ दिया और यहां से शुरू हुई चोर-पुलिस की चेज. सलेम-इरोड हाइवे पर भागने के दौरान ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों और एक कार को टक्कर मार दी. एक प्रत्यक्षदर्शी पी वडिवेल ने बताया, “ट्रक ने कार को लगभग 300 फीट तक घसीटा. इसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया.” मारा गया एक चोर दो दर्जन से ज़्यादा पुलिस कारों ने ट्रक का कई मील तक पीछा किया. ट्रक को रोकने के लिए हाईवे पर लोहे की कई बैरिकेड्स लगाए गए थे. ट्रक उन सबको रौंदता हुआ भागता रहा. हालांकि, लूटेरे पुलिस से बच नहीं सके. पुलिस मुठभेड़ में एक लूटेरा नकदी से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उस पर गोली चला दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पहचान लुटेरे की पहचान हरियाणा के पलवल के एच. जुमादीन (40), के. अज़ार अली (30), नूंह के मोहम्मद इकराम (42) और पलवल के मुबारक (18), सब्बीर खान (26), शौकीन (21) और इरफान (32) के रूप में हुई है. सलेम की डीआईजी ई.एस. उमा ने कहा कि गिरोह का संबंध पिछले छह महीनों में दक्षिण भारत में कम से कम 15 ऐसी एटीएम चोरी से हो सकता है. Tags: ATM Theft, Kerala, TamilnaduFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed