10 महीने तक लगातार साइकल चलाएगा 19 साल का युवक! ये है इसका डेस्टिनेशन

India to Sri Lanka by Cycle: राजस्थान के शांतिलाल मेवाड़ा ने साइकिल से 10 महीने की भारत-श्रीलंका यात्रा शुरू की. यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण संस्कृति का अनुभव करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है.

10 महीने तक लगातार साइकल चलाएगा 19 साल का युवक! ये है इसका डेस्टिनेशन
जामनगर: कहा जाता है कि जुनून किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता का कारण बन सकता है. फिर चाहे वो पढ़ाई में हो, खेल में हो या किसी भी अन्य चीज के लिए. लेकिन अगर संस्कृति के प्रति यही जुनून दिखे तो क्या ही कहना. भारत की खूबसूरती उसकी ग्रामीण संस्कृति में छुपी है, और यही संस्कृति भारत की पहचान है. इस अद्भुत संस्कृति को करीब से समझने और इसका आनंद उठाने के लिए राजस्थान के एक 19 वर्षीय युवक ने साइकिल से भारत और श्रीलंका की यात्रा शुरू की है. जामनगर पहुंचने पर वहां के लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. यह यात्रा सिर्फ भौगोलिक दूरी को तय करने का काम नहीं कर रही है, बल्कि इस दूरी में समाहित संस्कृति का अनुभव भी करवा रही है. भीलवाड़ा से शुरू हुई यात्रा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाले शांतिलाल मेवाड़ा ने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने राजस्थान से निकलकर गुजरात के अहमदाबाद होते हुए जामनगर तक का सफर तय कर लिया है. अब वह द्वारका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह भावनगर, सोमनाथ, दीव, वलसाड, सूरत जैसे तटीय शहरों और गांवों का दौरा करेंगे. इसके बाद वह महाराष्ट्र पहुंचेंगे. ग्रामीण लोगों से मिलकर उत्साहित शांतिलाल अपना अनुभव साझा करते हुए शांतिलाल ने कहा, “गुजरात के लोग, खासकर गांवों में रहने वाले, बहुत प्यारे और मेहमाननवाज हैं. यहां की ग्रामीण संस्कृति बेहद अनोखी और सुखद है. इसे देखना और अनुभव करना एक अलग ही खुशी देता है.” जामनगर उनकी यात्रा का 51वां दिन था और उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की. पर्यावरण संरक्षण का संदेश करीब 10 महीने यानी 300 दिनों की इस साइकिल यात्रा में शांतिलाल श्रीलंका भी पहुंचेंगे. इस यात्रा का मकसद सिर्फ भारत के विभिन्न प्रांतों के लोगों से मिलना और उनकी संस्कृति को जानना ही नहीं है, बल्कि जहां-जहां से वह गुजरेंगे, वहां के लोगों को पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का संदेश देना भी है. यह यात्रा न केवल साहस और जिज्ञासा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक जागरूकता फैलाने का एक माध्यम भी है. Tags: Local18, Special Project, Sri lankaFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed