असम: जागरूकता ही जनसंख्या नियंत्रण में कारगर सरकार इसके लिए युद्ध स्तर पर काम रही : मंत्री

असम सरकार ने सोमवार को कहा कि वह नियम थोपने के बजाय जागरूकता पैदा करके जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने विधानसभा में कहा कि शिक्षा और महिलाओं का सशक्तिकरण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण औजार है.

असम: जागरूकता ही जनसंख्या नियंत्रण में कारगर सरकार इसके लिए युद्ध स्तर पर काम रही : मंत्री
हाइलाइट्सअसम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने जागरूकता द्वारा जनसंख्या नियंत्रण की बात कही. एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में जहां महिलाएं अशिक्षित वहीं वृद्धि दर अधिक रही है. सरकार 2017 असम जनसंख्या नियंत्रण एवं महिला सशक्तिकरण नीति पर काम कर रही है. गुवाहाटी. असम सरकार ने सोमवार को कहा कि वह नियम थोपने के बजाय जागरूकता पैदा करके जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने विधानसभा में कहा कि शिक्षा और महिलाओं का सशक्तिकरण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण औजार है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हेमांग ठाकुरिया ने जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत का मामला सदन में उठाया, जिस पर जवाब देते हुए महंत ने कहा कि राज्य सरकार 2017 में असम जनसंख्या नियंत्रण एवं महिला सशक्तिकरण नीति लेकर आई थी, जिसमें इस मुद्दे से निपटने के सुझाव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण मानदंडों के लिए एक कानून भी तैयार किया जा रहा है. महंत ने कहा कि यह देखा गया है कि कम महिला साक्षरता दर वाले क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि अधिक रही है. मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार लोगों पर कुछ थोपना नहीं चाहती, बल्कि जागरूकता पैद करना चाहती है. महिला सशक्तिकरण हमारी नीति का आधार है और हमें लोगों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.” भाजपा विधायक ठाकुरिया ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण के लिए कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने दावा किया कि कई जिलों में असामान्य जनसंख्या वृद्धि देखी जा रही है और यह भविष्य में असम जैसे राज्य के लिए खाद्य सुरक्षा की परेशानियों समेत विभिन्न समस्याओं को जन्म देगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Assam news, Himanta biswa sarma, Population Control PolicyFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 19:36 IST