आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत ASI 150 स्मारकों पर फहराएगा तिरंगा
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत ASI 150 स्मारकों पर फहराएगा तिरंगा
झंडारोहण के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ.साथ वरिष्ठ लोगों को एएसआई की ओर से आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही साथ इन स्मारकों को तिरंगे का रंग दिया जाएगा. देशभर के 750 स्मारकों में एएसआई स्वच्छता कैंपेन भी चलाएगा. एएसआई विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना है.
नई दिल्लीः ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को लेकर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी ओर से विशेष तैयारियां की हैं. न्यूज18 को मिली जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भी देशभर के 150 स्मारकों पर झंडा फहराने का कार्यक्रम बनाया गया है.
झंडारोहण के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ.साथ वरिष्ठ लोगों को एएसआई की ओर से आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही साथ इन स्मारकों को तिरंगे का रंग दिया जाएगा. देशभर के 750 स्मारकों में एएसआई स्वच्छता कैंपेन भी चलाएगा. एएसआई विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना है, जिसमें वृक्षारोपण अभियान, स्कूल में बच्चों से संवाद, बच्चों के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान, विभिन्न लेक्चर मेडिकल कैंप आदि कार्यक्रम भी है. इन कार्यक्रमों के थीम में आजादी का अमृत महोत्सव प्रमुखता से रहेगा.
स्मारकों में मिलेगी फ्री एंट्री
न्यूज 18 को मिली जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एएसआई ने अपने देश भर के विभिन्न स्मारकों को लेकर एक व्यापक कार्यक्रम बनाया है. इसके तहत इन स्मारकों में 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देखने और घूमने के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है. एएसआई आजादी के अमृत महोत्सव में अपने धरोहर को देखने आने वालों के लिए यह विशेष प्रावधान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Azadi Ka Amrit MahotsavFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 10:42 IST