सपनों के शहर मुंबई में हेल्दी सोच की जीत: कांदिवली के दो दोस्तों का आटा ब्रांड ‘सुधामय’ बना घर-घर की पहचान

Mumbai News : सपनों के शहर मुंबई में मेहनत और सही सोच के साथ हर बिज़नेस को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इसी सोच को हकीकत में बदला कांदिवली के दो दोस्तों प्रशांत और मंगेश ने. लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया उनका हेल्दी आटा ब्रांड ‘सुधामय’ आज सैकड़ों परिवारों की रसोई का भरोसेमंद नाम बन चुका है. शुद्धता, पोषण और आधुनिक डिलीवरी सिस्टम के साथ सुधामय ने आटे को एक हेल्थ ब्रांड की पहचान दी है.

सपनों के शहर मुंबई में हेल्दी सोच की जीत: कांदिवली के दो दोस्तों का आटा ब्रांड ‘सुधामय’ बना घर-घर की पहचान