भपंग की गूंज से पद्मश्री तक: मेवात के गफरूद्दीन ने विलुप्त लोक कला को दिलाया नया जीवन देखें वीडियो

Alwar News Hindi : राजस्थानी लोक कला को विलुप्त होने से बचाकर वैश्विक पहचान दिलाने वाले गफरूद्दीन मेवाती जोगी को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की है. मेवात क्षेत्र की दुर्लभ लोक वाद्य कला ‘भपंग’ को जीवन समर्पित करने वाले गफरूद्दीन ने आठ पीढ़ियों की विरासत को आगे बढ़ाया. उनका संगीत न केवल लोक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांस्कृतिक समन्वय की जीवंत मिसाल भी है.

भपंग की गूंज से पद्मश्री तक: मेवात के गफरूद्दीन ने विलुप्त लोक कला को दिलाया नया जीवन देखें वीडियो