पैसे दिए हैं तो खरीद लिए हो मौनी रॉय से छेड़खानी पर भड़का हरियाणवी प्रोड्यूसर बोला- मैं करूंगा सबका हिसाब
Mauni Roy Karnal Dispute: करनाल में शादी समारोह के दौरान एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ हुई बदसलूकी पर सिंगर फैजलपुरिया पर फायरिंग कराने वाले दीपक नांगल खुलेआम चेतावनी दी है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर आरोपियों को धमकी देते हुए हरियाणा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अगर एक्शन नहीं लेतेी है तो मैं सभी का हिसाब करूंगा.