राजनीतिक अवसरवाद के लिए लोगों को बांटा जा रहा है हिंदू-मुस्लिम में दरार पैदा की जा रही है: अमर्त्य सेन
राजनीतिक अवसरवाद के लिए लोगों को बांटा जा रहा है हिंदू-मुस्लिम में दरार पैदा की जा रही है: अमर्त्य सेन
Amartya Sen: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि देश के लोगों को ‘‘राजनीतिक अवसरवाद’’ के लिए बांटा जा रहा है. राजनीतिक अवसरवाद के कारण हिंदुओं और मुसलमानों के सह-अस्तित्व में दरार पैदा की जा रही है.
कोलकाता: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने शनिवार को कहा कि देश के लोगों को ‘‘राजनीतिक अवसरवाद’’ के लिए बांटा जा रहा है. सेन ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि राजनीतिक कारणों से लोगों को कैद करने की औपनिवेशिक प्रथा भारत को आजादी मिलने के दशकों बाद भी जारी है.
उन्होंने ‘आनंदबाजार पत्रिका’ के शताब्दी समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीयों को बांटने की कोशिश हो रही है…राजनीतिक अवसरवाद के कारण हिंदुओं और मुसलमानों के सह-अस्तित्व में दरार पैदा की जा रही है.’’
इस दैनिक का पहला संस्करण 13 मार्च, 1922 को प्रकाशित हुआ था। प्रफुल्ल कुमार सरकार इसके संस्थापक-संपादक थे. सेन (88) ने कहा, ‘‘उस समय (1922) देश में कई लोगों को राजनीतिक कारणों से जेल में डाल दिया गया था … मैं तब बहुत छोटा था और अक्सर सवाल करता था कि क्या बिना कोई अपराध किए लोगों को जेल भेजने की यह प्रथा कभी बंद होगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद, भारत आजाद हो गया, लेकिन यह प्रथा अभी भी जारी है.’’
बता दें कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने 89 वर्षीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. सेन के एक करीबी सहयोगी ने कहा, कोविड-19 सावधानियों को बरतते हुए वह ज्यादा लोगों से नहीं मिल रहे थे. वह 10 जुलाई 2022 को लंदन जाने वाले थे, लेकिन कोविड से संक्रमित होने के कारण उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया.
(भाषा और आइएएनएस से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amartya Sen, Hindu-MuslimFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 17:26 IST