Video: पति बेरोजगार पत्नी ने संभाला कारोबार! जैकेट वाली जयमाला देवी जिसे हौसले ने बनाया बिजनेस वुमन

Chapra Jaymala Devi Success Story: कहते हैं आपदा में भी जो अवसर तलाश ले, वही असली सिकंदर है. छपरा के सोनपुर की जयमाला देवी की कहानी कुछ ऐसी ही है. जब कोरोना काल में उनके पति राजेश कुमार की लुधियाना में नौकरी छूट गई. तो घर के सामने दाने-दाने का संकट खड़ा हो गया. राजेश घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. ऐसे मुश्किल वक्त में जयमाला देवी ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने जीविका समूह से ₹2 लाख का लोन लिया और पति के हुनर (जैकेट सिलाई) को ही बिजनेस मॉडल बना दिया. लुधियाना से कपड़ा मंगाकर दोनों ने घर पर ही जैकेट और चीटर बनाना शुरू किया. आज जयमाला खुद एक कुशल कारीगर बन चुकी हैं. उनके बनाए कपड़े सोनपुर मेले से लेकर पटना के स्टॉल्स तक धूम मचा रहे हैं. खास बात यह है कि इस आत्मनिर्भर दंपत्ति ने खुद को ही नहीं संभाला, बल्कि 6 अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है. जयमाला आज उन महिलाओं के लिए मिसाल हैं जो घर की चहारदीवारी से निकलकर आर्थिक आजादी का सपना देखती हैं.

Video: पति बेरोजगार पत्नी ने संभाला कारोबार! जैकेट वाली जयमाला देवी जिसे हौसले ने बनाया बिजनेस वुमन