पाक के F-16 से लड़ने के लिए MiG-21 ही क्यों भेजा अभिनंदन मसले पर Ex एयरफोर्स चीफ का चौंकाने वाला खुलासा
पाक के F-16 से लड़ने के लिए MiG-21 ही क्यों भेजा अभिनंदन मसले पर Ex एयरफोर्स चीफ का चौंकाने वाला खुलासा
Indian MiG-21 Vs Pakistani: 2019 में पाकिस्तानी F-16 का सामना भारतीय मिग-21 से क्यों कराया गया? इस सवाल पर पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उस समय श्रीनगर में बेहतर फाइटर जेट उपलब्ध नहीं थे. तेजस और सुखोई जैसे विमान मौजूद तो थे, लेकिन ऑपरेशनल कारणों से इस्तेमाल नहीं हो सके. इसके बावजूद भारतीय पायलट्स ने साहस दिखाया और दुश्मन के जेट को मार गिराया.