प्रश्न 12 में ओबीसी गायब सिर्फ SC-ST का जिक्र जाति जनगणना पर सरकार की मंशा में खोट कांग्रेस ने घेरा
Caste Census News: जयराम रमेश ने याद दिलाया कि 30 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार ने अचानक यू-टर्न लिया और जातिगणना को जनगणना 2027 में शामिल करने की घोषणा की. बाद में 12 दिसंबर 2025 को स्पष्ट किया गया कि यह दूसरे चरण में होगी. इससे पहले सरकार लगातार जाति जनगणना का विरोध करती रही थी.