राहुल संग खेल हो गया जिन सबूतों पर किया फर्जी वोटिंग का दावा वही अब गायब!

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को कर्नाटक कांग्रेस नेता एच. नागेश ने फंसा दिया है. वोटर लिस्‍ट में फर्जीवाड़े के सबूत नागेश ने ही राहुल को दिए दिए. अब वो कह रहे हैं कि मेरे पास यह सबूत उपलब्‍ध नहीं हैं. वो चुनाव आयोग से जानकारी मांग रहे हैं. राहुल इसी आधार पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी करने जा रहे हैं.

राहुल संग खेल हो गया जिन सबूतों पर किया फर्जी वोटिंग का दावा वही अब गायब!